शॉर्ट सर्किट से लगी आग में चार दुकानें जलकर खाक

Four shops gutted in fire caused by short circuit
शॉर्ट सर्किट से लगी आग में चार दुकानें जलकर खाक
यवतमाल शॉर्ट सर्किट से लगी आग में चार दुकानें जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, ढाणकी (यवतमाल). शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग में ढाणकी के चार दुकानंे जलकर खाक हो गई। यह आग 25 दिसंबर की रात 9 बजे के बाद लगी। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें 20 से 25 फीट तक आकाश की ओर उड़ती दिखाई दे रही थी। आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग के जवानों को 2 घंटे तक प्रयास करने पड़े लेकिन तब तक आग ने चार दुकानों को राख कर दिया था। स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिति की दुकान से सटकर महेश चंद्रे की जमीन पर शेख सत्तार शेख लाल की फर्निचर की दुकान है। उसी के बगल में योगेश चापके की वेल्डिंग की वर्कशॉप और  सदानंद भोयर का अॉटोमोबाइल स्पेयर पार्ट की दुकान है। उसी के साथ कांता वासमवार की बांस बिक्री की दुकान है। इन दुकानों को रात 8 बजे बंद करके दुकानदार अपने-अपने घर चले गए थे। रात में 9 बजे फर्निचर की दुकान में थ्री फेज वायर में गड़बड़ी होने से स्पार्किंग हुई और आग के गोले  फर्निचर दुकान के वेस्ट मटेरियल पर जा गिरे और देखते ही देखते आग की लपटे पूरे गांव में दूर से दिखाई देने लगी। इस समय लकड़ी की सामग्री के साथ मशीनरी, बनाए गए पलंग, दरवाजे, कुर्सी भी जल गए। उसके बाद आग ने वेल्डिंग की दुकान, ऑटो पार्ट्स दुकान और बांस की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। यहां पर समाजसेवी एजाज पटेल ने बिटरगांव के थानेदार प्रताप भोस को मोबाइल पर इसकी जानकारी दी। उसके बाद अग्निशमन को भी इस बारे में बताया गया। इससे दमकल विभाग घटनास्थल पहुंचा। घटना की जानकारी उमरखेड तहसीलदार आनंद देउलगावकर को दी तो उन्होंने राजस्व विभाग का दल जिसमें नायब तहसीलदार पवार, मंडल अधिकारी खटाले, पटवारी पी. एस. शिवनकर, पी. टी. डोंगरे, कोतवाल अभिलाश गायकवाड़, सै.इबादुल्ला को भेजा।

आग की घटना को लोग दूर से देख रहे थे। खेत मालिक महेश पाटील ने लोगों की सहायता से पाइप-लाइन से पानी का छिड़काव कर आग को काबू में किया। आग बुझने के बाद थानेदार, पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे। राजस्वकर्मियों  ने आग की क्षति का पंचनामा किया। विद्युत विभाग के इंजीनियर चव्हाण का कहना है कि आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग की घटना में सर्वाधिक नुकसान शेख सत्तार का तथा ससे कम योगेश चापके, सुंदरकांता वासमवार और भोयर का हुआ है। 30 लाख से भी ज्यादा क्षति होने की चर्चा घटनास्थल पर हो रही थी।

Created On :   27 Dec 2022 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story