महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स को वितरित किए गए झण्डे

Flags distributed to NCC cadets in college
महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स को वितरित किए गए झण्डे
पन्ना महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स को वितरित किए गए झण्डे

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के एनसीसी अधिकारी सिद्धू सिंंह ने बताया कि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस परमार के संरक्षण में एवं महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ पी.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में ’हर-घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत एनसीसी के कैडेटों को झंडे का वितरण किया गया। महाविद्यालय परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष खड़े होकर सेल्फ ी ली गई। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि यह बड़े गौरव का समय है जब हम सब अपने-अपने घरों में झंडा फहराएंगे। जिससे झंडे के प्रति सम्मान, त्याग, बलिदान, सत्य, अहिंसा व शांति प्रेम भाईचारा जैसे मानवीय मूल्यों का समावेश होगा। सभी कैडेट झंडा संहिता के नियमों के अनुसार ही झंडा फहराएंगे। यह तिरंगा हम सबकी शान है इसे कभी झुकने नहीं देंगे।अंत में भारत माता की जय, वंदे मातरम, महात्मा गांधी अमर रहे जैसे नारे लगाए गए। कार्यक्रम में एनसीसी के सीनियर कैडेट शेखर प्रजापति, शाहिद खान, विष्णु वर्मन, संतोष प्रजापति उमेश विश्वकर्मा एवं महिला बिंग की एनसीसी कैडेट भी उपस्थित रहीं।

Created On :   11 Aug 2022 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story