मसाला व्यापारी पर की फायरिंग, पेट में लगी गोली, हालत नाजुक

माढ़ोताल क्षेत्र में दिन-दहाड़े वारदात, नकाबपोश हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज मसाला व्यापारी पर की फायरिंग, पेट में लगी गोली, हालत नाजुक

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में आईटीआई के पास मसाला दुकान संचालित करने वाले व्यापारी पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने रविवार की दोपहर कट्टे से फायरिंग की। गोली दुकान पर बैठे व्यापारी के पेट में लगी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उधर गोली चलने की आवाज सुनकर क्षेत्र में दहशत फैल गई। घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर नकाबपोश अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जमुना पटैल अपनी पत्नी मालती, बेटों छोटू पटैल उम्र 24 वर्ष व नवीन पटैल के साथ तिलवारा क्षेत्र में भैरव नगर बड़ा पत्थर में रहते हैं। वे माढ़ोताल आईटीआई के पास मसाला की दुकान संचालित करते हैं। रविवार की दोपहर उनका बड़ा बेटा छोटू पटैल दुकान पर बैठा था तभी बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश दुकान पर पहुँचे और कट्टा निकालकर छोटू पर फायर कर दिया। कट्टे से निकली गोली छोटू के पेट में लगी और वह दुकान पर ही गिर गया। वारदात के बाद बाइक सवार आरोपी वहाँ से भाग निकले। घटना के बाद लोगों ने छोटू को घायलावस्था में देख तत्काल 108 एम्बुलेंस बुलाकर मेडिकल अस्पताल पहुँचाया। उधर घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर टीआई रीना पांडे अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुँचीं और आरोपियों की पतासाजी के प्रयास शुरू किए गये।
परिजन पहुँचे मेडिकल
घटना की जानकारी लगने पर घायल छोटू के परिजन मेडिकल पहुँचे और उसकी हालत को देखते हुए वे उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गये। उधर सूचना पाकर पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुँचे और परिजनों व घायल के बयान दर्ज किए।
भाई के जन्मदिन पर हुआ था विवाद
घायल के पिता ने बताया कि दो फरवरी को छोटे बेटे नवीन के जन्मदिन पर घर पर एक कार्यक्रम था। कार्यक्रम के दौरान नशे में धुत सुनील केवट और धर्मेन्द्र महाराज घर के सामने से बाइक लेकर निकले थे। उनकी बाइक से एक बच्चा टकरा गया था। परिजनों ने जब विरोध किया तो बाइक सवारों ने लोगों के साथ मारपीट की थी। बड़ा बेटा छोटू बीच-बचाव करने पहुँचा तो दोनों आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गये थे। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पूरा परिवार तिलवारा थाने पहुँचा था। वहाँ पर पुलिस ने हस्तक्षेप अयोग्य अपराध दर्ज कर उन्हें टरका दिया था। परिजनों ने उन्हीं बदमाशों पर हमले का संदेह जताया है। उस आधार पर संदेहियों की तलाश की जा रही है।
हत्या के प्रयास का मामला
आईटीआई क्षेत्र में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे से फायरिंग की, जिसमें मसाला दुकान संचालित करने वाले युवक के पेट में गोली लगी है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। परिजनों द्वारा कुछ लोगों पर संदेह जताया गया है उस आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।
-तुषार सिंह, सीएसपी

 

Created On :   5 Feb 2023 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story