बहनों को कॉलेज छोडऩे जा रहे भाई पर फायरिंग
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गौर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम सिलुआ में सोमवार की सुबह साढ़े 10 बजे के करीब तीन बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में बाइक सवार बाल-बाल बच गया। यह घटना ग्राम छत्तरपुर निवासी अर्जुन बर्मन के साथ उस समय हुई जब वह बाइक पर अपनी दो बहनों को बैठाकर कॉलेज छोडऩे के लिए जा रहा था। जानकारी लगने पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया कि अर्जुन बर्मन का रविवार को कार्तिक तिवारी, सौरव केवट और चिराग से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी का बदला लेने तीनों ने आज अर्जुन को सिलुआ के पास रोका और विवाद करते हुए फायरिंग कर दी। गोली अर्जुन के सिर के ऊपर से निकल गई। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा होने पर आरोपी भाग गए। वहीं अर्जुन की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Created On :   2 Jan 2023 8:41 PM IST