नववर्ष के जश्न में फायरिंग करना पड़ा भारी, कोतमा विधायक पर मामला पंजीबद्ध

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक तक पहुंची शिकायत, विधायक पहुंचे भोपाल नववर्ष के जश्न में फायरिंग करना पड़ा भारी, कोतमा विधायक पर मामला पंजीबद्ध


डिजिटल डेस्क अनूपपुर। विधानसभा क्षेत्र कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ हमेशा से ही सुर्खियों में बने रहते हैं, इससे पूर्व कटनी रेलवे स्टेशन में ट्रेन में सफर कर रही महिला से छेड़छाड़ का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि 31 दिसंबर को नववर्ष और अपने जन्मदिन के अवसर पर  विधायक सुनील सराफ के द्वारा पार्टी का आयोजन किया गया था। कार्यकर्ताओं के साथ यहां उन्होंने जमकर जश्न मनाया और जैसे ही स्टेज पर गायक ने मैं हूं डॉन गाना शुरू किया तो विधायक भी मंच पर पहुंचकर न सिर्फ जमकर थिरके बल्कि कमर में खोसी गई पिस्टल निकालकर  हवाई फायर भी कर दिए। 1 जनवरी की देर शाम भुवनेश्वर शुक्ला नामक व्यक्ति ने इस आयोजन के वीडियो के साथ पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसके बाद सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल होने लगा, विधायक के द्वारा  फायरिंग किए जाने की बात को लेकर राजनीति एक बार फिर सरगर्म हुई। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को लेकर 2 जनवरी को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया। वहीं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए कोतमा थाना प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा गया।मामले को तूल पकड़ता देख विधायक सुनील सराफ भोपाल रवाना हो गए और उनका मोबाइल भी बंद रहा।  2 जनवरी की दोपहर बाद कोतमा थाने में विधायक के विरुद्ध धारा 336 आईपीसी, आयुध अधिनियम की धारा 25, 9 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। हालांकि दोपहर तक कोतमा पुलिस बिजली गुल होने और इनवर्टर की बैटरी नहीं होने की बात कह रही थी, बिजली आने के बाद ही प्रकरण पंजीबद्ध करने की बात कही जा रही थी। इस पूरे मामले के संबंध में अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ने कहा कि शिकायत और वीडियो के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

 

Created On :   2 Jan 2023 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story