सरकार की उदासीनता से किसान परेशान: धीरेंद्र मिश्रा

Farmers upset due to governments apathy: Dhirendra Mishra
सरकार की उदासीनता से किसान परेशान: धीरेंद्र मिश्रा
सलेहा सरकार की उदासीनता से किसान परेशान: धीरेंद्र मिश्रा

डिजिटल डेस्क, सलेहा । मध्यप्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा कहा गया कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए सकारत्मक दृष्टिकोण नहीं अपनाया गया जिससे किसानों की स्थिति दिन प्रतिदिन प्रभावित हो रही है। पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को खेत में विद्युत सुविधा प्रदान करने की योजना थी जिससे स्थानीय किसान आपस में सहयोग से विद्युत ट्रांसफारमर लगाकर सिंचाई कर कृषि कार्य करते थे लेकिन भाजपा सरकार द्वारा इस योजना को बंद कर दिया गया और किसानों को भारी भरकम बिल देकर उनसे रिकवरी की जा रही है। वही दूसरी ओर प्रतिदिन डीजल-पेट्रोल तथा खाद के दाम बढ़ते जा रहे हैं जिससे किसानों का खेती करना और भी दूभर हो गया है। किसान को फसल की लागत का मूल्य प्राप्त नहीं होता उससे अधिक का खर्च होता है इस तरह से सरकार द्वारा किसानों के हित को नजरअंदाज किया जाता है एवं फसल बीमा योजना का लाभ ग्रामीण अंचलों में स्थानीय कर्मचारियों की उदासीनता के चलते किसानों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा इस तरह के आरोप श्री मिश्रा  द्वारा सरकार पर लगाए गए हैं। 

Created On :   14 March 2022 10:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story