फडणवीस बोले - वर्क फ्रॉम जेल से चल रही थी ठाकरे की सरकार
डिजिटल डेस्क, अमरावती. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ढाई साल तक सरकार फेसबुक पर ‘लाइव’ थी और जनता में ‘डेड’ थी। जनता में सरकार कहीं भी नहीं दिख रही थी। सरकार सिर्फ वसूली का काम कर रही थी और उसमें नए रिकॉर्ड बन रहे थे। मंत्री से लेकर अधिकारी तक सभी जेल जाते दिखाई दिए। वर्क फ्रॉम होम तो हमने देखा था लेकिन ढाई साल की सरकार में ‘वर्क फ्रॉम जेल’ देखने मिला। मुख्यमंत्री में इतनी हिम्मत और नैतिकता नहीं थी कि वह जेल गए मंत्री का इस्तीफा ले लें। आखिर में हमें सरकार बदलकर मंत्री बदलने पड़े तब जाकर जेल में बैठे मंत्रियों का कामकाज बंद हुआ। उन्होंने यह आरोप बडनेरा रोड स्थित दशहरा मैदान में आयोजित अमरावती विभाग के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के नामांकन के पूूर्व 11 जनवरी को ली गई सभा में लगाया। करीब दोपहर 3 बजे भाजपा उम्मीदवार डॉ. रणजीत पाटील ने विभागीय कार्यालय में आयुक्त दिलीप पांढरपट्टे को फार्म सौंपकर नामांकन भरा।
आगे फडणवीस ने कहा कि अमरावती के नांदगांवपेठ में हमारी सरकार में कई कंपनियां आईं थी लेकिन ढाई साल की सरकार में उनको ब्लैकमेल किया गया। उद्योगपतियों को डराया गया और ब्लैकमेल किया उन्होंने हमें बताया तो हमने उन्हें आश्वासन दिया कि अब हमारी सरकार में कोई परेशानी नहीं होगी। कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं मैं उनके नाम यहां नहीं लूंगा लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। कोई उद्योग बाहर नहीं जाएगा। ब्लैकमेल करने वालों को नहीं छोड़ेंगे। पीएम मित्रा में अमरावती में टेक्सटाइल पार्क लाएंगे।
Created On :   11 Jan 2023 8:43 PM IST