- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अलग-अलग जगह खेत-खलिहान और नरवाई में...
Satna News: अलग-अलग जगह खेत-खलिहान और नरवाई में लगी आग

- सूचना के बाद भी अधिकांश जगह नहीं पहुंचे दमकल वाहन
- सिंहपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर-निपनिया गांव में शुक्रवार दोपहर को नरवाई में अचानक आग लग गई
- घटनाओं से एक बार फिर दोनों जिलों में आग से बचाव के संसाधनों की कमी खुलकर सामने आ गई है।
Satna News: मैहर और सतना जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में शुक्रवार को खेत-खलिहानों के साथ नरवाई में आग लगने की कई घटनाएं सामने आईं, जिनमें किसानों की फसल नष्ट हो गई तो आबादी क्षेत्र के जलने का भी खतरा उत्पन्न हो गया था। इन घटनाओं से एक बार फिर दोनों जिलों में आग से बचाव के संसाधनों की कमी खुलकर सामने आ गई है।
केस-1
शुक्रवार दोपहर को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के भटनवारा से लगी बगिया में खेतों की नरवाई में अचानक आग भडक़ गई जो तेज हवा के साथ बड़े इलाके में फैल गई। यह घटना पता चलते ही स्थानीय लोगों ने बचाव के प्रयास शुरू कर फायर ब्रिगेड को सूचित किया, लेकिन दो घंटे तक दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंचे। अंतत: ग्रामीणजनों ने अपने स्तर पर ही जद्दोजहद कर आग पर काबू पा लिया, वरना आबादी क्षेत्र भी चपेट में आ सकता था।
केस-2
कोटर थाना क्षेत्र के बिहरा-खम्हा इलाके में आग लगने से लगभग दो एकड़ के खेत में खड़ी गेहूं की फसल समेत खलिहान में रखी गेहूं और सरसो की फसल भी जलकर खाक हो गई। इस घटना से किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
केस-3
अमरपाटन थाना क्षेत्र के बर्रेह और लालपुर में भी नरवाई को जलाने के लिए लगाई आग फैलने से बड़े इलाके में तबाही मच गई। लपटों की चपेट में आने से कटाई के बाद खेत में रखी गेहूं की फसल जल गई। यहां पर भी सूचना दिए जाने के बावजूद फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचा।
केस-4
सिंहपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर-निपनिया गांव में शुक्रवार दोपहर को नरवाई में अचानक आग लग गई जो देखते ही देखते बड़े इलाके में फैल गई। लपटों की चपेट में आने से कुछ किसानों की खड़ी फसल के साथ एक खेत पर बना घर भी खाक हो गया। वहीं लपट और गर्मी से सब्जी की फसल भी बर्बाद हो गई। सिंहपुर के ग्रामीणों ने डायल 100 और फायर ब्रिगेड की मदद मांगी पर अन्य स्थानों की तरह उन्हें भी सहायता नहीं मिली।
केस-5
सभापुर थाना क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई है, जहां पर शुक्रवार दोपहर को हार्वेस्टर कटाई के बाद खेतों में बची नरवाई में अज्ञात कारणों से आग भडक़ गई जो पलक झपकते ही मझियार, मझगवां, उमरहन, नकेहली समेत आसपास के कई गांवों में फैल गई। यहां तक कि कुछ बस्तियों के भी चपेट में आने का खतरा उत्पन्न हो गया। आग भयावहता को देखते हुए ग्रामीणजनों ने पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड से मदद मांगी, परंतु कई घंटों तक दमकल वाहन नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने उपलब्ध संसाधनों के सहारे लगभग 4 घंटे की जद्दोजहद के बाद आग को बुझाते हुए बड़े नुकसान को टाल दिया।
Created On :   19 April 2025 1:58 PM IST