- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ट्रक से डीजल चोरी कर भागा आरोपी...
Satna News: ट्रक से डीजल चोरी कर भागा आरोपी गिरफ्तार

- आरोपी से डीजल जब्त करते हुए शुक्रवार दोपहर को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
- अज्ञात व्यक्ति ने ट्रक के डीजल टैंक का लॉक तोडक़र लगभग 35 लीटर डीजल चोरी कर लिया है।
Satna News: रामनगर थाना क्षेत्र के जिगना में ट्रक से डीजल चोरी कर भागे आरोपी को पुलिस ने 4 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। टीआई टीकाराम कुर्मी ने बताया कि संजय कुमार पुत्र मुन्नालाल यादव 29 वर्ष, बीते काफी समय से गोरसरी के संजीव सिंह परिहार का ट्रक चला रहा था।
शुक्रवार रात को हेल्पर राजा रावत के साथ वह वाहन क्रमांक एमपी 19 एचए 4830 को लेकर गांव पहुंचा और पेट्रोल पम्प के पास खड़ा कर दिया। दोनों लोग घर में खाना खाने के बाद ट्रक में आकर सो गए। तकरीबन 1 बजे हल्ला-गोहार होने पर जब उनकी नींद खुली तो पता चला कि अज्ञात व्यक्ति ने ट्रक के डीजल टैंक का लॉक तोडक़र लगभग 35 लीटर डीजल चोरी कर लिया है।
पपरा पहाड़ में छिपा था युवक
आरोपी के पपरा पहाड़ की तरफ भागने की बात पता चली। इसी बीच मौके पर एक आधार कार्ड भी बरामद हुआ, जिसमें संदीप पुत्र भुवनेश्वर लोनी 22 वर्ष, निवासी सितपुरा, थाना कोतमा, जिला अनूपपुर लिखा हुआ था।
चोरी की सूचना मिलने पर अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई, जिसे चार घंटे के अंदर ही ग्रामीणों की मदद से पपरा पहाड़ के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपी से डीजल जब्त करते हुए शुक्रवार दोपहर को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
Created On :   19 April 2025 1:04 PM IST