परीक्षा विभाग के पास परीक्षार्थियों की जानकारी नहीं- कॉलेजों से मांगी

Examination department does not have the information about the candidates
परीक्षा विभाग के पास परीक्षार्थियों की जानकारी नहीं- कॉलेजों से मांगी
नागपुर परीक्षा विभाग के पास परीक्षार्थियों की जानकारी नहीं- कॉलेजों से मांगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के पास परीक्षार्थियों की जानकारी नहीं है। इसके चलते नागपुर विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को पत्र जारी करके उन्हें दोबारा सभी जानकारी भेजने को कहा है, लेकिन कॉलेजों ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया है। कॉलेजों के अनुसार वे पहले ही विश्वविद्यालय को यह सारा डेटा भेज चुके हैं और यह सारा डेटा एमकेसीएल कंपनी के पास था। विवि द्वारा काम छीन लिए जाने के बाद कंपनी विद्यार्थियों का डेटा भी साथ ले गई है। लिहाजा अब जिस प्रोमार्क नामक कंपनी को परीक्षा का काम सौंपा गया है, उसके पास डेटा नहीं होने से विवि ने कॉलेजों को पत्र जारी किया है। जिसमें कॉलेजों काे दोबारा जानकारी भेजने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन प्राचार्य फोरम ने इसका विरोध किया है।

आसान नहीं जानकारी भरना : संगठन सचिव डॉ.आर.जी.टाले के अनुसार कुछ ही महीने पूर्व कॉलेजों ने परीक्षार्थियों की सारी जानकारी विवि को दी थी। यह जानकारी भरना काफी दिक्कत भरा काम है। कॉलेज में सीमित कर्मचारी होने के बावजूद उन्होंने कठिन परिश्रम के साथ काम किया, लेकिन अब एमकेसीएल के जाने के बाद दोबारा कसरत करवाई जा रही है। विवि को दोबारा कॉलेजों का काम बढ़ाने की जगह एमकेसीएल कंपनी से संपर्क करके यह जानकारी लेनी चाहिए।

Created On :   27 Feb 2023 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story