भारत-लंका मुकाबले में हर गेंद पर लग रहा था दाँव
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गोपाल सदन के पास बुधवार की दोपहर छापामारी कर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले सटोरिया को पुलिस ने दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान सटोरिया के पास से 30 हजार रुपये नकदी, मोबाइल, लैपटॉप, एलईडी आदि जब्त की गई है। उधर पुलिस द्वारा सटोरिया से पूछताछ कर उसके द्वारा लिंक कहाँ से ली गई और उसके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।
इस संबंध में टीआई अनिल गुप्ता ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वन डे क्रिकेट मैच में एक सटोरिया गोपाल सदन के पास सट्टा खिला रहा है। सूचना की तस्दीक कर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गोपाल सदन के पास से मो. याकूब मेमन निवासी बोहरा गली कोतवाली थाने के पास को पकड़ा और उसका मोबाइल चैक करने पर सट्टा लगाए जाने की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल पर चल रही क्रिकेट सट्टे की लिंक का स्क्रीन शॉट लेकर मोबाइल जब्त किया। पूछताछ में आरोपी ने सट्टे में 25 हजार रुपये जीतना बताया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी और वहाँ से एलईडी, लैपटॉप आदि सामान जब्त कर 4क सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   11 Jan 2023 11:14 PM IST