ईपीएफओ 27 को शुरू करेगा निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम

EPFO to launch Nidhi Aapke Near 2.0 program on 27th
ईपीएफओ 27 को शुरू करेगा निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम
श्रम मंत्रालय ईपीएफओ 27 को शुरू करेगा निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ‘निधि आपके निकट 2.0’ कार्यक्रम के माध्यम से देश भर के सभी जिलों में बड़े पैमाने पर डिस्ट्रिक्ट आउटरीच कार्यक्रम शुरू कर रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 27 जनवरी को केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव आरती आहूजा करेंगी। श्रम मंत्रालय के मुताबिक ‘निधि आपके निकट’ का दूसरा चरण न केवल नियोक्ताओं एवं कर्मचारियों के लिए शिकायत निवारण मंच और सूचना विनिमय नेटवर्क बनेगा, बल्कि विभिन्न राज्य सरकारों तथा केन्द्र सरकार के विभागों में जिला स्तर वाले अधिकारियों के साथ सूचना के आदान प्रदान हेतु एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में स्थापित होगा। इस पहल के तहत एक हेल्प डेस्क बनाई जाएगी, जहां पर सदस्यों को ऑनलाइन दावा प्रस्तुत करने आदि जैसी विभिन्न सेवाएं उपलब्ध होंगी। ईपीएफओ के सदस्यों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जाएगा और यदि किसी समस्या का उसी समय हल नहीं मिल पाता है, तो उसे ईपीएफओ के शिकायत पोर्टल पर दर्ज कर प्राथमिकता के आधार पर उसका समाधान किया जाएगा। ‘निधि आपके निकट 2.0’ जनवरी 2023 से शुरू होकर हर महीने की 27 तारीख को संचालित किया जाएगा। यदि किसी माह की 27 तारीख को अवकाश होता है तो इसे अगले कार्यदिव पर आयोजित किया जाएगा।

Created On :   25 Jan 2023 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story