आगनवाडी सेविकाओं के लिए ऐच्छिक होगी चुनावी ड्यूटी - आयोग

Electoral duty will be electives for Anganwadi sevaks -Commission
आगनवाडी सेविकाओं के लिए ऐच्छिक होगी चुनावी ड्यूटी - आयोग
आगनवाडी सेविकाओं के लिए ऐच्छिक होगी चुनावी ड्यूटी - आयोग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आंगनवाडी सेविकाओं की चुनावी ड्यूटी ऐच्छिक होगी। चुनावी ड्यूटी में आनेवाली आंगनवाडी सेविकाओं और सहायिकाओं को 250 रुपए प्रतिदिन भत्ता व 150 रुपए भोजन के लिए दिए जाएंगे। ड्यूटी पर न आनेवाली आंगनवाडी सेविकाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। बुधवार को चुनाव आयोग की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता प्रदीप राजगोपाल ने बांबे हाईकोर्ट को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आंगनवाडी सेविकाओं के सहयोग के बिना चुनाव का कामकाज पूरा हो पाना संभव नहीं है। इसलिए हम उनसे अपेक्षा करते है कि वे राष्ट्र सेवा भावना से चुनावी ड्यूटी में शामिल होने की अपेक्षा रखते हैं।

न जाने पर नहीं होगी कार्रवाई  

चुनाव आयोग ने ठाणे, कल्याण व नई मुंबई व अन्य इलाकों में कार्यरत आंगनवाडी सेविकाओं व सहायिकाओं को चुनावी ड्यूटी के लिए नोटिस भेजा था। जिसके खिलाफ महाराष्ट्र राज्य आंगनवाडी कर्मचारी संघ ने बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में दावा किया गया था कि आंगनवाडी सरकारी कर्मचारी नहीं हैं, वे एकीकृत बाल विकास योजना के तहत स्वयंसेवक के रुप में काम करती हैं। आंगनवाडी सेविकाएं मुख्य रुप से आदिवासी इलाकों में 6 साल से कम उम्र के बच्चों को पोषक आहार प्रदान करती है। इस लिए उन्हे चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाया जा सकता। मंगलवार को न्यायमूर्ति अभय ओक व न्यायमूर्ति एमएस कर्णिक की खंडपीठ के सामने सुनवाई हुई। इस दौरान अायोग की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता प्रदीप राजगोपाल ने कहा कि काफी संख्या में आंगनवाडी चुनावी ड्यूटी को लेकर प्रशिक्षण ले चुकी हैं। उन्हें चुनाव को लेकर काफी जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में चुनावी कामकाज के लिए हम सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। इसलिए हमने उनकी चुनावी ड्यूटी को ऐच्छिक रखा है। जो चुनावी ड्यूटी में नहीं आएगा, उनके खिलाफ हम कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। 
 

Created On :   24 April 2019 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story