शीत लहर का असर: स्कूलों का समय बदला, अब 9 बजे के बाद खुलेंगे

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नए वर्ष की शुरुआत में ही शीत लहर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दो दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही और सुबह कोहरा छा रहा है। ऐसे में स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ठंड को देखते हुए सुबह की पाली में लगने वाले स्कूलों का समय बढ़ाए जाने की माँग की जा रही थी। ठंड को देखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आदेश जारी कर स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है। आदेश के अनुसार शीत लहर और तापमान में लगातार आ रही गिरावट के मद््देनजर जिले में सुबह की पाली में लगने वाली सभी शालाओं का संचालन 4 जनवरी से सुबह 9 बजे या इसके पश्चात ही होगा। आदेश सभी सीबीएसई, आईसीएसई, शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी शालाओं के लिए लागू किया गया है।
परीक्षाएँ भी लेट शुरू होंगी
अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं के साथ ही जो भी परीक्षाएँ संचालित हो रही हैं उनके समय में भी भोपाल स्तर से आदेश जारी कर परिवर्तन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 9 बजे या इसके बाद ही खुलेंगे। वहीं 4 जनवरी से होने वाले परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव करते हुए सुबह 8 बजे की परीक्षा अब एक घंटे बाद 9 बजे से प्रारंभ होगी। दूसरी पाली की परीक्षा 11.15 की जगह 1 बजे से प्रारंभ होगी।
स्कूलों तक नहीं पहुँचे आदेश
स्कूलों के लिए भले ही आदेश जारी हो गए हैं लेकिन कई स्कूलों की तरफ से बच्चों के लिए स्कूल के समय में परिवर्तन को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं। किसी तरह का आदेश न होने से बच्चे और उनके अभिभावक भी परेशान रहे कि आखिर वे बच्चों को कितने बजे स्कूल भेजें।
कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस ने ठंड को देखते हुए स्कूलों को बंद करने या फिर उनके समय में बदलाव करने की माँग को लेकर मंगलवार की दोपहर कलेक्टर के नाम का ज्ञापन एसडीएम ऋषभ जैन को सौंपा। इस मामले में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस दौरान दिनेश यादव, सौरभ शर्मा, अयोध्या तिवारी, चमन पासी आदि मौजूद रहे।
Created On :   3 Jan 2023 11:04 PM IST