मनमानी खुदाई से रोज टूट रहे पाइप, व्यर्थ बह रहा पानी

Due to arbitrary excavation, pipes are breaking every day, water flowing in vain
मनमानी खुदाई से रोज टूट रहे पाइप, व्यर्थ बह रहा पानी
शहडोल मनमानी खुदाई से रोज टूट रहे पाइप, व्यर्थ बह रहा पानी

डिजिटल डेस्क, शहडोल । सीवरेज प्लांट के कार्य से पहले ही लोग परेशान हैं, अब गैस पाइप लाइन डालने के बाद घरों को दे रहे कनेक्शन और नाली निर्माण जल सप्लाई व्यवस्था पर आफत बन कर टूट रहे हैं। निर्माण एजेंसियों द्वारा मनमानी पूर्ण कराई जा रही खुदाई से रोज ही जल सप्लाई की पाइप लाइनें डैमेज हो रही हैं। जिसके कारण पानी सड़कों पर ब्यर्थ ही बहता रहता है। घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसी समस्या कोई एक जगह नहीं बल्कि नगर के अनेक वार्डों में बनी हुई है। आश्चर्य की बात है कि सब कुछ जानते हुए भी नगरपालिका प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है।

तीन दिन से बह रहा पानी

गैस कनेक्शन के लिए खुदाई के दौरान घरौला मोहल्ला के लोग परेशान हैं। साईं मंदिर के पास पानी की पाइप टूट चुकी है। पिछले तीन दिनों से टूटे पाइप से पानी बह रहा है। रोज हजारों गैलन पानी सड़क पर से होकर बह जाता है। जल सप्लाई चालू होने के बाद बरसात की तर्ज पर सड़क पर पानी भर जाता है। जिसके कारण घरों मेें पानी नहीं आ पाता। लोगों को पीने के पानी के लिए दूर जाना पड़ रहा है।

आता है मिट्टी युक्त गंदा पानी

गैस कनेक्शन के लिए की गई खुदाई से मेन पाइप लाइन टूटी है। पाइप से होकर गंदा मिट्टी युक्त पानी घरों में पहुंचता है, जो उपयोग लायक नहीं रहता। स्थानीय निवासी बबलू चौहान, बद्दु गर्ग, भईया, रमेश सक्सेना आदि ने बताया कि समस्या को लेकर नगरपालिका द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पानी व्यर्थ बह रहा है लेकिन लोगों को पीने का नहीं मिल पाता।

इधर नाली निर्माण में टूटी पाइप, धंस गई सड़क

वार्ड नंबर 11/15 सर्किट हाउस के बगल में नाली निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है। पहले सुरक्षा को ताक पर रखकर 10 फिट की गहरी खुदाई जेसीबी से कराई गई, जिसमें एक पिकअप समा गई थी। उसी समय जल सप्लाई की पाइप टूट गई थी। ढोला लगाकर मिट्टी को पाट दिया गया, लेकिन टूटी पाइप से रिस रिसकर पानी सड़क पर बहने लगा। पानी के भराव से कच्ची मिट्टी गल गई, जिससे वहां दल दल बन गया और सड़क धंस गई। अब तो वहां से वाहनों का निकलना तक बंद हो चुका है। इस प्रकार स्थानीय लोगों को दोहरी समस्या से जूझना पड़ रहा है। पहला यह कि पानी नहीं मिल रहा है और दूसरा आवागमन बंद हो गया है। नगरपालिका द्वारा समस्या को दूर करने कोई पहल नहीं की जा रही है।

तो नहीं करने दिया जाएगा काम

साईं मंदिर के पास टूटी पाइप लाइन दुरुस्त कराया गया है। गैस कार्य के जिम्मेदार को कल बुलाया है। यदि इसी प्रकार कार्य में पाइप टूटती रही तो आगे से काम नहीं करने दिया जाएगा। सर्किट हाउस के बगल वाले मामले को दिखवाकर व्यवस्था सुधरवाते हैं।

Created On :   7 Jun 2022 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story