मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने आगे आएं युवा

District Magistrates call - youth should come forward to register their names in the voter list
मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने आगे आएं युवा
जिलाधिकारी का आह्वान मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने आगे आएं युवा

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिकों को संविधान ने मतदान का अधिकार दिया है। इसे देखते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए युवा अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करें। ऐसा आह्वान जिलाधिकारी अमोल येडगे ने किया। जिलाधिकारी कार्यालय के राजस्व सभागृह में शुक्रवार को चुनाव साक्षरता समिति की जायजा बैठक में वह बोल रहे थे। बैठक को चुनाव विभाग की उपजिलाधिकारी डा. स्नेहल कनीचे, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रकांत उप्पलवार, नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी सागर मेश्राम, प्राथमिक शिक्षा अधिकारी प्रमोद सूर्यवंशी, दिपक हाते, स्काऊट गाइड की कविता पवार, गजानन गायकवाड आदि उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने कहां कि मतदाता सूची से नाम कम करना, नया नाम जोड़ना, नाम और पते में बदलाव आदि काम नागरिकों के लिए सुविधा जनक हो इस लिए शिक्षा, क्रीड़ा विभाग, स्काउट गाइड व एनसीसी के सहयोग से शिविर का आयोजन करना चाहिए। लोगों को मतदान का महत्व समझाना चाहिए। नागरिकों को मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे अपना नाम और अन्य जानकारी देकर मतदाता सूची में अपना नाम है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त हो सकती है।

Created On :   11 Oct 2021 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story