धार्मिक स्थल के समीप शराब दुकान के संचालन से लोगों में नाराजगी
डिजिटल डेस्क, गुनौर । नव गठित नगर परिषद गुनौर में धार्मिक स्थल शिव मंदिर के समीप शराब दुकान के संचालन को लेकर लोगों द्वारा सवाल खड़े किये जा रहे है। धार्मिक स्थल के समीप दुकान के संचालन से मंदिर पहँुचने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा होती है साथ ही लोगों की आस्थायें प्रभावित हो रही है। शराब दुकान को हटाये जाने को लेेकर लोग लंबे समय से मांग कर रहे है किन्तु जिम्मेदारों द्वारा जनभावनाओं को दरकिनार कर दुकान को हटाये जाने को लेकर अब तक कोई ठोस कार्यवाही नही की गई है। कुछ दिन पूर्व स्थानीय लोगो द्वारा शराब दुकान को शहर से बाहर किये जाने की मांग को लेकर तहसीदार को ज्ञापन सौपा गया था फिर भी इस संबध में कोई कार्यवाही नही हुई है। लोगो का कहना है कि गुनौर कस्बा स्थित हरद्वाही तिगडा में शराब दुकान का संचालन ठीक शिव मंदिर के बगल में किया जा रहा है। यह क्षेत्र अत्यंत ही व्यस्त क्षेत्र है और यहां पर नगर के संभ्रात लोगों सहित महिलाओं युवतियों का आन-जाना लगा रहता है बड़ी संख्या में मंदिर में भक्तजन दर्शन के लिए पहँुचते है इसके बावजूद इसी क्षेत्र में शराब दुकान का संचालन और जिम्मेदारो की अनदेखी अपने आप में प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रही है। जिम्मेदार प्रशासनिकअधिकरिये और जिला प्रशासन तथा आबकारी विभाग की उदासीनता से नाराज लोग अब नगर परिषद के चुनाव में इस मामले को प्रमुखता के साथ उठा रहे है और शराब दुकान को हटाये जाने की मांग जोर पकड़ रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में होती है सप्लाई
क्षेत्रवासियों का आरोप है कि गुनौर के हरद्वाही तिगड्डा में संचालित हो रही शराब दुकान से गुनौर से लगे ग्रामीण इलाकों तक शराब को पहुंचाया जाता है। बताया गया है कि इस तरह की अवैध शराब को बेंचने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में एजेंट काम करते हैं और दिन.रात यहां से ग्रामीण इलाकों के लिए अवैध शराब की तस्करी का कारोबार चलता रहता है। जिसमें कहीं ना कहीं पुलिस विभाग और आबकारी विभाग की मिलीभगत के चलते अवैध शराब तस्करी के इस गोरखधंधे को संरक्षण मिल रहा है ।
Created On :   11 July 2022 2:34 PM IST