- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पाकिस्तान से आए विस्थापितों को जमीन...
पाकिस्तान से आए विस्थापितों को जमीन का मालिकाना हक देने चलाई जाएगी विशेष मुहिम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत- पाकिस्तान के विभाजन के समय पश्चिम पाकिस्तान से महाराष्ट्र में आए विस्थापितों को जमीन का मालिकाना हक देने के लिए राज्य सरकार ने दिशा निर्देश जारी किया है। प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग ने परिपत्रक (सर्कुलर) जारी किया है। सरकार ने विस्थापितों को स्थायी रूप से जमीन देने के लिए जिलाधिकारियों को चरण बद्ध तरीके से विशेष मुहिम चलाने को कहा है। विस्थापित फिलहाल जिस जमीन रहते हैं उस जमीन की जानकारी संबंधित अधिकारी को देनी होगी।
निवासी और वाणिज्यिक जमीन के बारे में अलग-अलग बताना होगा। इसके बाद क्षेत्रिय राजस्व अधिकारी व प्राधिकारी संबंधित जमीन की दोबारा जांच करके अंतिम फैसला करेंगे। सभी जिलाधिकारियों को निश्चित समय सीमा के भीतर कार्यवाही पूरी करनी होगी। प्रदेश भर में लगभग 30 जगहों पर पाकिस्तान से आए विस्थापितों की बस्तियां हैं। इससे पहले राज्य मंत्रिमंडल ने विस्थापितों को जमीन का मालिकाना हक देने का फैसला किया था।
Created On :   16 Jun 2018 12:48 AM IST