करोड़ों खर्च करने के बावजूद सड़क पर पड़े गड्‌ढे, महामेट्रो का चल रहा है कार्य

Despite spending crores pits on the road, work of maha metro is going on
करोड़ों खर्च करने के बावजूद सड़क पर पड़े गड्‌ढे, महामेट्रो का चल रहा है कार्य
करोड़ों खर्च करने के बावजूद सड़क पर पड़े गड्‌ढे, महामेट्रो का चल रहा है कार्य

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  महामेट्रो की ओर से नागपुर मेट्रो रेल परियोजना का कार्य किया जा रहा है। महामेट्रो ने शहर के चारों दिशाओं में मेट्रो योजना बनाई है। इसके लिए दो अलाइंमेंट बनाए गए हैं, जिनमें चार रीच बनाए गए हैं। सीताबर्डी से खापरी रीच-1, सीताबर्डी से ऑटोमोटिव चौक रीच-2, सीताबर्डी से लोकमान्य नगर रीच-3 और सीताबर्डी से प्रजापति नगर रीच-4 यह चार रीच बनाए गए हैं। इन चारों रीच में मेट्रो ने कार्य के लिए कई जगह गड्ढे भी किए थे। वायडक्ट के साथ रोड का निर्माण और मरम्मत का कार्य भी किया, लेकिन मरम्मत का कार्य करने के बाद रोड की हालत बदतर है। पूरी सड़क पर गड्ढों से भरी हुई है, जिससे आम आदमी को परेशानी हो रही है। मेट्रो अब तक 7,48,54,043 रुपए के रोड निर्माण कार्य किया। मरम्मत में 15,56,34,695 रुपए खर्च किए। साथ ही  9,86,26,155 रुपए का कार्य अंडर कंस्ट्रक्शन है।

जानें, कितना खर्च रोड में
मेट्रो अब तक रीच-2 सीताबर्डी से लोकमान्य नगर तक 4.63 किमी का रोड 3.79 करोड़ और रीच 4 सीताबर्डी से प्रजापति नगर के 5 किमी का रोड 3,69,54,043 का निर्माण कर चुकी है। रीच-4 में 16 किमी का रोड अंडर कंस्ट्रक्शन है, जिसके लिए 9,86,26,155 रुपए अलॉट किए गए हैं। साथ ही रीच-3 10.8 किमी के मार्ग में से 3.8 किमी का कार्य पूरा हो चुका है। इसके साथ ही रोड की मरम्मत में मेट्रो ने रीच-2 में 53 लाख, रीच-4 में करीब 7.50 किमी के रोड की रिपेयरिंग में 1,39,48,764 रुपए, और रीच-3 की मरम्मत में 13,63,85,931 रुपए खर्च किए हैं।
हर रीच में रोड का कार्य किया : मेट्रो निर्माण में आम आदमी को रोड बंद हाेने से पहले से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही जहां जहां पर मेट्रो ने कार्य किया, वहां पर रोड निर्माण अौर रिपेयरिंग भी ठीक से नहीं की गई है। जगह-जगह गड्ढे हैं। रोड की हालत और ज्यादा खराब हो गई है। रोड पर केवल डामर लगाकर ऊपर से लीपापोती की गई है। थोड़े दिन में ही सड़कों की वास्तविक स्थित सामने आ जाती है।

Created On :   13 Nov 2019 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story