प्लाॅस्टिक से क्रूड पेट्रोल निकालकर डीजल में डाला जाएगा, ट्रक में होगा इस्तेमाल - गडकरी

Crude petrol will be extracted from plastic and put in diesel - Gadkari
प्लाॅस्टिक से क्रूड पेट्रोल निकालकर डीजल में डाला जाएगा, ट्रक में होगा इस्तेमाल - गडकरी
नागपुर प्लाॅस्टिक से क्रूड पेट्रोल निकालकर डीजल में डाला जाएगा, ट्रक में होगा इस्तेमाल - गडकरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के पहले मिहान में नागपुर और विदर्भ के युवाओं को एक लाख रोजगार देने की घोषणा करते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले मिहान में एक लाख हाथों में काम होगा। उन्होंने कहा कि रोजगार के अनेक अवसर चलकर आ रहे हैं। भविष्य में भी अनेक रोजगार नागपुर और विदर्भ के युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर उपलब्ध होंगे। 31 मार्च को इन्फोसिस कंपनी नागपुर आ रही है। इसमें 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। कौशल्य विकास विभाग के माध्यम से अनेक स्वयंरोजगार तैयार हो रहे हैं। कृषि और ग्रामीण क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर नई कल्पनाओं का उपयोग कर उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयास शुरू है। फॉर्च्यून फाउंडेशन, कौशल्य विकास विभाग, जिलाधिकारी कार्यालय, नागपुर महानगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यूथ एम्पॉवरमेंट समिट का समापन रविवार को हुआ। इस अवसर पर वे बोल रहे थे। 

नए सिरे से कर रहे प्रयोग : केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि मैं नए सिरे से एक प्रयोग शुरू कर रहा हूं। प्लाॅस्टिक से क्रूड पेट्रोल निकालकर उसे डीजल में डाला जाएगा। वह डीजल ट्रक में इस्तेमाल किया जाएगा। इस प्रकल्प में ढाई हजार करोड़ का निवेश है और 15 हजार रोजगार तैयार होंगे। तणस से डामर की निर्मिती के लिए प्रयास शुरू है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवाओं को रोजगार कैसे उपलब्ध होगा, इसका भी विचार किया जा रहा है। नए उद्योग करने की कल्पना मंगवाकर उसपर भी विचार किया जाए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युवाओं ने स्वयं का कौशल्य उपयोग कर उद्योग जगह में कदम रखे। खुद में उद्यमशीलता का विकास होने पर देश समृद्ध होगा। 

अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति : देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का जो सपना देखा है, वह साकार होगा। मंच पर लेफ्टनंेट जनरल राजेंद्र निंबोरकर, पूर्व विधायक नागो गाणार, कौशल्य विकास विभाग के सहायक आयुक्त प्रभाकर हरडे, पूर्व नगरसेवक सुनील अग्रवाल, संदीप जाधव, विकास अधिकारी श्रीमती चहंांदे आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर युवाओं का सत्कार नितीन गडकरी के हाथों किया गया। स्वयंरोजगार के लिए कर्ज लेने वाले लाभार्थियों को धनादेश का वितरण किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना अनिल सोले ने किया। संचालन योगेश बन और आभार प्रदर्शन गिरीश मुंदडा ने किया।
 

Created On :   20 Feb 2023 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story