नए वर्ष पर उमड़ी भीड़, जगह-जगह लगा घंटों जाम

नर्मदा दर्शन करने पहुँचे लोग जाम में फंसे नए वर्ष पर उमड़ी भीड़, जगह-जगह लगा घंटों जाम

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकले, इससे सड़कों पर जगह-जगह जाम की स्थिति बनी। भेड़ाघाट रोड पर सबसे ज्यादा रश नजर आया। वैसे ग्वारीघाट-तिलवारा मार्ग में भी सामान्य दिनों से कई गुना ज्यादा ट्रैफिक रहा। खास तौर पर नर्मदा तटों के करीब वाहन रेंगते हुए नजर आए।  नर्व वर्ष पर सैर-सपाटा में रुझान रखने वालों की वजह से शहर और आसपास के डेस्टिनेशन पॉइंट पर भीड़भाड़ रही। शास्त्रीब्रिज पर ही इसकी तस्वीर दिखाई देने लगी। यहाँ से कुछ ट्रैफिक ग्वारीघाट और कुछ मेडिकल रोड पर डायवर्ट हो गया। लेकिन आगे चलने के बाद फिर जाम के हालात बने।
ग्वारीघाट रोड पर उमड़ी भीड़
नर्मदा दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालुओं की वजह से रामपुर के आगे से ट्रैफिक लोड बढ़ता गया। बादशा हलवाई मंदिर के समीप दिन-भर में कई बार बीच-बीच में जाम की स्थिति बनी। ग्वारीघाट पहुँचने से पहले झण्डा चौक में कई मर्तबा वाहनों को भटौली मार्ग पर डायवर्ट करना पड़ा। वहीं ग्वारीघाट तट पर भक्तों और दर्शनार्थियों का सैलाब देखने ही बना। हालाँकि वाहन-चालकों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ी।
तीन डेस्टिनेशन एक रूट पर
छोटीलाइन आदि शंकराचार्य चौक के बाद सबसे ज्यादा लोड मेडिकल रोड पर रहा। तिलवारा, बरगी और भेड़ाघाट के लिए निकले वाहन-चालकों की वजह से मदन महल रोड पर काफी दबाव रहा। इसके बाद तिलवारा तट तक पहुँचने वाले मार्गों पर भी जाम के हालात बने।
लम्हेटा रोड पर लंबा जाम
इस बीच लम्हेटा से भेड़ाघाट जाने वाले मार्ग पर दोपहर में आवागमन का दबाव अधिक होने से जाम लग गया और शास्त्री नगर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं इस जाम का असर आसपास के मार्ग पर भी पड़ा और करीब दो घंटे तक लोग जाम में फँसकर कराहते रहे। वहीं वर्दीधारियों को भी जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
दोपहर 3 बजे के करीब अचानक भीड़ बढऩे के कारण लम्हेटा मार्ग पर दोपहिया व चौपहिया वाहन की कतार लगनी शुरू हो गई और देखते ही देखते इस मार्ग पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। इस जाम का असर लम्हेटा बाईपास पर पड़ा और हाईवे पर भी दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में घिरे कई वाहन-चालक तो वापस लौट आए लेकिन भेड़ाघाट से आने वाले वाहन करीब ढाई घंटे तक जाम में फँसे रहे।

Created On :   1 Jan 2023 11:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story