होटल के कमरे में चल रहा था किक्रेट का सट्टा

Cricket betting was going on in the hotel room
होटल के कमरे में चल रहा था किक्रेट का सट्टा
माढ़ोताल पुलिस ने 3 सटोरियों से लाखों का हिसाब, 15 मोबाइल व साढ़े 18 हजार नकद जब्त किए होटल के कमरे में चल रहा था किक्रेट का सट्टा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में दीनदयाल चौक पर स्थित होटल वासु के कमरा नंबर-102 में पुलिस ने छापामारी कर ऑनलाइन किक्रेट का सट्टा खिलाते हुए 3 सटोरियों को पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान कमरे से लाखों का हिसाब-किताब, 15 मोबाइल, साढ़े 18 हजार नकदी जब्त कर मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में टीआई रीना पांडे ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दीनदयाल बस स्टैंड के पास स्थित वासु होटल के कमरा नंबर-102 में कुछ लोग क्रिकेट का सट्टा खिला रहे हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाने की पुलिस ने छापामारी कर होटल के कमरे में सट्टा खिला रहे राहुल सिंह चौहान कंचनपुर, सतीश अग्रवाल सिवनी, आशीष रजक बड़ी उखरी विजय नगर को पकड़ा जो कि अपने मोबाइलों पर बिग बैस लीग (मेलबर्न वेनीगेटस वर्सस मेनबर्न स्टार) का क्रिकेट मैच की हर गेंद पर दाँव लगा रहे थे। कार्रवाई के दौरान सटोरियों के कब्जे से 6 एण्ड्रायड मोबाइल, 9 कीपेड मोबाइल, 4 सट्टा-पट्टी, तथा नकद 18 हजार 500 रुपए जब्त कर मामला दर्ज किया गया है।
 

 

Created On :   14 Jan 2023 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story