किटी पार्टी पर भी कोरोना का साया, 31 मार्च के बाद ‘नेक्स्ट डेट’

Coronavirus overshadowed by kitty party too next date after march 31
किटी पार्टी पर भी कोरोना का साया, 31 मार्च के बाद ‘नेक्स्ट डेट’
किटी पार्टी पर भी कोरोना का साया, 31 मार्च के बाद ‘नेक्स्ट डेट’

डिजिटल डेस्क,  नागपुर।  कोरोना के कारण सोशल गैदरिंग भी बंद हो गई है। ऐसे में महिला मंडलों ने मार्च में होने वाली किटी भी कैंसिल कर दी है। कई महिला मंडल लगातार सोशल मीडिया पर किटी कैंसिल होने का मैसज दे रही हैं। लेडीज वॉट्सएप ग्रुप में किटी पोस्टपोन होने का मैसेज सभी को दे रही हैं। अमिता शर्मा का कहना है कि, शहर में कोरोना के कारण सभी डर रहे हैं, लेेकिन डरना नहीं है, सभी को सावधानी बरतनी जरूरी है। 24 मार्च को मेरी किटी थी, लेकिन किटी को कैंसिल किया। जब ग्रुप में किटी के लिए मैसेज डाला, तो सभी ने मना कर दिया। सभी मेम्बर्स का कहना है कि किटी की डेट आगे बढ़ा देते हैं। 

वॉट्सएप पर सभी ने ना कहा 
मेरी किटी 19 मार्च को थी। उसके लिए होटल में बुकिंग भी करा ली थी, लेकिन किटी मेम्बर्स का मैसेज आया कि, किटी की डेट को आगे बढ़ा देते हैं, इसलिए मैंने होटल की बुकिंग भी कैंसिल कर दी है। शहर में कोराेना के कारण सभी लोग डरे हुए हैं, इसलिए सोशल गैदरिंग में भी कोई शामिल नहीं होना चाहता है। कोरोना का वायरस तेजी से फैल रहा है। अगर किटी की डेट आगे बढ़ा भी दी, तो कोई नुकसान नहीं है, सभी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है। -शिवानी सेठी, वर्किंग

स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी
सरकार ने जनता के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सोशल गैंदरिंग बंद कर दी है। समाज में रहने के नाते हमारा भी कर्तव्य है। जिसका हमें पालन करना आवश्यक है। किटी में लेडीज का मनोरंजन होता है। साथ ही अपनी फ्रेंड्स के साथ मिलकर एंजॉय करती हैं, लेकिन जब से पूरे देश में कोरोना का कहर है, तो सभी को सचेत होने की जरूरत है। इसलिए मैंने भी अपनी किटी फिलहाल के पोस्टपोन कर दी है। सभी मेम्बर्स भी इसके लिए राजी हो गए।  -शर्मिला चौरसिया, बिजनेस

बच्चों के साथ ही कर रहे एंजॉय
किटी कैंसल हो गई है, लेकिन घर में बच्चों के रहने से समय का पता ही नहीं चलता। पूरा दिन आराम से निकल जाता है। हम सभी किटी में मिलकर एंजॉय करते हैं। बच्चों ने घर में एंटरटेनमेंट के पूरे इंतजाम किए हैं। परिवार में हम चार लोग हैं। शाम को हसबैंड के घर आते ही सभी मिलकर ऊनो खेलते हैं। किटी के लिए ग्रुप चैट होती रहती है। इस महीने किटी मेरे घर में थी, लेकिन फिर सभी को मना कर दिया। जब सरकार ही सोशल गैंदरिंग करने के लिए नहीं कर रही है, तो हमें भी उसका पालन जरूरी है। -निकिता विश्वकर्मा, हाउस वाइफ 
 

Created On :   18 March 2020 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story