कोरोना का कहर : पीडब्लूडी ने उपलब्ध कराए 22 हजार 118 कमरे, चव्हाण बोले - हर परिस्थती से सामने की तैयारी

Corona : PWD provided 22 thousand 118 rooms
कोरोना का कहर : पीडब्लूडी ने उपलब्ध कराए 22 हजार 118 कमरे, चव्हाण बोले - हर परिस्थती से सामने की तैयारी
कोरोना का कहर : पीडब्लूडी ने उपलब्ध कराए 22 हजार 118 कमरे, चव्हाण बोले - हर परिस्थती से सामने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर राज्य के सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) ने राज्यभर में 22 हजार 118 कमरे तैयार किए हैं। इनमें 55 हजार 707 बिस्तर लगाए जा सकेंगे। बुधवार को राज्य के पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने यह जानकारी दी। चव्हाण ने कहा कि कोरोना का प्रभाव रोकने के लिए पूरे देश मेम लॉक डाउन का एलान किया गया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में परिस्थिति नियंत्रण में है। लोगों को परेशान होने की जरुरत नहीं है। हर परिस्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार तैयार है। इसी मद्देनजर पीडब्लूडी ने राज्य के कोने-कोने में स्थित सभी सरकारी इमारतों में 22 हजार 118 कमरे प्रशासन के लिए उपलब्ध करा दिए हैं।

इनमें विश्राम गृह, हास्टल, नए तैयार सरकारी इमारत, जिनका अभी तक लोकार्पण नहीं हुआ है, आदि शामिल हैं। इन कमरों का इस्तेमाल कोरोना संदिग्धों को कोरेंटाईन करने और अस्थाई अस्पताल के तौर पर किया जा सकेगा। चव्हाण ने बताया कि आपता प्रबंधन विभाग ने कई जगहों पर इनका इस्तेमाल शुरु भी किया है। उन्होंने बताया कि पीडब्लूडी के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित जिलाधिकारी के निर्देश पर वे अपनी सेवाएं देना जरुरी है।    


 

Created On :   25 March 2020 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story