कंटेनर ने मोपेड को टक्कर मारी, चके में फँसी महिला की मौत, पति व बेटी घायल

Container collides with moped, woman trapped in wheel dies, husband and daughter injured
कंटेनर ने मोपेड को टक्कर मारी, चके में फँसी महिला की मौत, पति व बेटी घायल
तिलवारा थाना क्षेत्र में सगड़ा तिराहे के पास हुआ हादसा कंटेनर ने मोपेड को टक्कर मारी, चके में फँसी महिला की मौत, पति व बेटी घायल

डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र में सगड़ा तिराहे के पास रविवार की दोपहर बेलगाम भागते कंटेनर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोपेड सवारों को टक्कर मार दी। कंटेनर की टक्कर लगने के बाद मोपेड सवार महिला सड़क पर गिरी और कंटेनर के चके के फँसकर कुछ दूरी तक घिसटी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके पति व बेटी घायल हो गए। घायलों को मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में घायल मोपेड चालक ओमप्रकाश साहू उम्र 52 वर्ष ने पुलिस को बताया कि वह हनुमानताल क्षेत्र में प्रेमसागर साहू मोहल्ला में रहकर पल्लेदारी का काम करता है। दोपहर सवा 12 बजे के करीब वह अपनी पत्नी कमला बाई उम्र 38 वर्ष, पुत्री मधु उर्फ अनन्या साहू उम्र 15 वर्ष को एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एससी 3545 पर बैठाकर किसी रिश्तेदार के घर चौकीताल जा रहा था। लम्हेटा बायपास चौराहे पर हाईवा पार करते समय कटनी की ओर से आ रहे कंटेनर क्रमांक यूपी 21 सीएन 3447 के चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसकी एक्टिवा को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद सभी मोपेड से गिर गए। उसकी पत्नी कमला बाई कंटेनर के चके में फँसकर करीब 5 फीट तक घिसटी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में मोपेड चालक ओमप्रकाश व उसकी बेटी मधु उर्फ अनन्या साहू के हाथ-पैरों व माथे में चोटे आई हैं। घायल के बयान के आधार पर पुलिस ने मौके से कंटेनर जब्त कर धारा 279, 337, 304 ए के तहत मामला दर्ज कर आरोपी चालक मुरादाबाद निवासी सुहावन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
हादसे के बाद वाहनों की कतार लगी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवे पर हुए हादसे के बाद लम्हेटा बायपास चौराहे पर कटनी से तिलवारा जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और सड़क पर खड़े कंटेनर को हटवाया, जिसके बाद आवागमन सुचारु हो सका।
परिजनों को भेजी सूचना
पुलिस द्वारा हादसे में घायल ओमप्रकाश से पूछताछ कर उनके परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पाकर परिजन मेडिकल पहुँचे गए। प्राथमिक उपचार के बाद ओमप्रकाश व उसकी बेटी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। हादसे से मृतका के पति और बेटी जहाँ सदमे हैं वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Created On :   5 Feb 2023 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story