मध्यांचल ग्रामीण बैंक प्रबंधन की कार्यप्रणाली से उपभोक्ता परेशान

Consumers upset with the functioning of Madhyanchal Gramin Bank management
मध्यांचल ग्रामीण बैंक प्रबंधन की कार्यप्रणाली से उपभोक्ता परेशान
मोहन्द्रा मध्यांचल ग्रामीण बैंक प्रबंधन की कार्यप्रणाली से उपभोक्ता परेशान

डिजिटल डेस्क,मोहन्द्रा । मध्यांचल ग्रामीण बैंक की मोहन्द्रा शाखा में पिछले एक सप्ताह से लेन-देन नहीं हो रहा है जिसके कारण उपभोक्ता खासे परेशान हो रहे हैं। धूप व भीषण गर्मी में आसपास के गांव से लेन देन करने यहां आए उपभोक्ताओं को बैंकिंग सेवाएं न मिलने से  उन्हें यह दौड़.धूप खांसी अखर रही है। अनाज खरीदी बिक्री के काम से जुड़े स्थानीय व्यवसाई मक्खन जैन पिछले सात आठ दिनों से बैंक में रूपया निकलवाने चक्कर काट रहे हैं। उनका कहना है कि बैंक से द्वारा रूपया ना निकलने के कारण हमारा व्यापार ठप है किसानों को समय से हम भी रूपया नहीं दे पा रहे इससे हमारी साख खराब हो रही। वही ग्राम पंचायत उप सरपंच पति भुंदर साहू भी करीब एक सप्ताह से रूपया निकलवाने चक्कर काट रहे हैं। दूरसंचार सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके भोले चौरसिया अपनी पेंशन निकलवाने परेशान हो रहे हैं तो करीब 15 किलोमीटर दूर मझगवां गांव से रूपया निकलवाने आए वृद्ध विंगा चौधरी दिनों से लगातार बैंक के चक्कर काट रहे पर रूपया नहीं मिल रहा।  
इनका कहना है
पिछले सप्ताह स्टाफ  की कमी थी बैंक कर्मचारियों में एक बीमार है जबकि दूसरा किसी दुर्घटना में घायल हो गया है इसलिए लेनदेन की सेवाएं प्रभावित हुईं हैं। आज या कल से पूरी व्यवस्थाएं सुधर जाएंगी।  
 

Created On :   3 May 2022 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story