राजीव गांधी के हत्यारे की रिहाई के आदेश को कांग्रेस ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण 

Congress called  unfortunate the order for the release of Rajiv Gandhis killer
राजीव गांधी के हत्यारे की रिहाई के आदेश को कांग्रेस ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण 
मोदी पर निशाना राजीव गांधी के हत्यारे की रिहाई के आदेश को कांग्रेस ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण 

डि़जिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले में दोषी एजी पेरारिवलन को सुप्रीम कोर्ट ने रिहा कर दिया है। उम्रकैद की सजा काट रहे पेरारिवलन की रिहाई की खबर पर कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होने केन्द्र सरकार से पूछा कि क्या यही राष्ट्रवाद है?

‘राज्यपाल के फैसला नहीं लेने के चलते हुआ यह निर्णय’ 

सुरजेवाला ने कहा कि तमिलनाडु के तत्कालीन राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से इस मामले में फैसला नहीं लेने के चलते शीर्ष अदालत ने यह निर्णय दिया है। उन्होने कहा कि आज देश के लिए दुखद दिन है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से उग्रवाद से लड़ने के बारे में प्रतिबद्धता रखने वाले देश के लोग आज बहुत निराश हैं। उन्होने कहा कि राजीव गांधी ने कांग्रेस नहीं, देश के लिए कुर्बानी दी थी और अगर उनके हत्यारों को आज की सरकार सस्ती राजनीति के लिए रिहा करवाने के हालात अदालत के सामने पैदा करती है, तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने सरकार से पूछा कि अगर सभी आजीवन कारावास के कैदियों को छोड़ना है, तो हजारों कैदी तो हमारे तमिल भाई-बहन हैं, फिर उन्हें भी छोड़ दीजिए या सिर्फ राजीव गांधी के हत्यारों को ही छोड़ना है। 


 

Created On :   18 May 2022 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story