New Delhi News: तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर शाह, भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर शाह, भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
  • भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
  • अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन पर भी हो सकती है बात
  • प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में एल मुरुगन का नाम आगे

New Delhi News. भाजपा ने तमिलनाडु में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी जमीनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तैयारियों की बागडोर अपने हाथ ले ली है। इस क्रम में वह दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को तमिलनाडु जाएंगे। माना जा रहा कि इस दो दिवसीय दौरे के दरम्यान तमिलनाडु भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष भी मिल सकता है।बताया जा रहा कि अमित शाह अपने दो दिवसीय तमिलनाडु प्रवास के दौरान प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान शाह नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर आम सहमति बनाने के साथ ही अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन पर चर्चा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को तमिलनाडु में भले ही एक भी सीट हासिल नहीं हो सकी, लेकिन उसको तकरीबन 11 फीसदी वोट मिले थे। इसके बाद से ही भाजपा की उम्मीदों ने हिलोर मारना शुरु कर दिया है। भाजपा यह मानकर चल रही है कि लोकसभा की तुलना में विधानसभा चुनाव में उसका प्रदर्शन बेहतर हो सकता है। इसको ध्यान में रखकर ही पंबन ब्रिज के लोकार्पण के लिए रामनवमी का दिन चुना गया था। इसके साथ ही भाजपा ने अपनी मंशा का संकेत दे दिया है कि वह हिंदू बहुल आबादी वाले तमिलनाडु में सधी रणनीति के साथ सनातन आस्था की लाइन पर आगे बढेगी।

प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में एल मुरुगन का नाम आगे

अन्नामलाई के इस्तीफे के बाद से तमिलनाडु में नए भाजपा अध्यक्ष की तलाश तेज हो गई है। केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन का नाम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में अव्वल बताया जा रहा है। इसके अलावा भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन और नैनार नागेंद्रन का नाम भी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल बताया जा रहा है।

Created On :   9 April 2025 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story