New Delhi News: आरटीआई को खत्म कर देगा डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट - इंडिया गठबंधन

आरटीआई को खत्म कर देगा डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट - इंडिया गठबंधन
  • डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट-2023 का मामला
  • केंद्र सरकार को घेरने की कवायद शुरु
  • आरटीआई को खत्म कर देगा डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट

New Delhi News. इंडिया गठबंधन ने डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट-2023 को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कवायद शुरु कर दी है। विपक्षी गठबंधन ने गुरुवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में डेटा प्रोटेक्शन एक्ट को सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के लिए खतरनाक करार देते हुए इसमें सुधार की मांग की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौरव गोगोई ने कहा है कि इंडिया गठबंधन जल्द ही सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपेगा और डेटा प्रोटेक्शन एक्ट के प्रावधानों को लेकर अपनी चिंता से अवगत कराएगा। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, शिवसेना (उद्धव) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, सपा सांसद जावेद अली, राजद नेता नवल किशोर और माकपा सांसद जॉन ब्रिटास ने एक संयुक्त संवाददाता-सम्मेलन को संबोधित किया। गौरव गोगोई ने कहा कि डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट के संसद से पारित होने की वजह से आरटीआई पर हमला हुआ है।

डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट का नतीजा ये होगा कि आरटीआई पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। इसको लेकर इंडिया गठबंधन चिंतित है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ने इस मुद्दे पर संयुक्त रूप से एक पत्र लिखा है, जिस पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और इंडिया गठबंधन के घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं के हस्ताक्षर हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि विपक्षी गठबंधन सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को यह पत्र सौंप कर अपनी चिंताओं से अवगत कराएगा और उन प्रावधानों को हटाने की मांग करेगा, जिनकी वजह से आरटीआई की मूल भावना पर खतरा मंडरा रहा है।

Created On :   10 April 2025 1:55 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story