- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कुआंताल मेले की तैयारियों का...
कुआंताल मेले की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा । बुंदेलखंड का प्राचीन व ऐतिहासिक कुआंताल मेला चैत्र माह की रामनवमी से प्रारंभ होकर पूर्णिमा तक आयोजित होता है। पूर्व में 2 साल कोरोना महामारी के कारण यह मेला रद्द किया गया था। इस बार महामारी से राहत मिली तो मेला को वही भव्यता प्रदान करने स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मेहनत कर रहे हैं। एक पखवाड़े के अंदर दूसरी बार कलेक्टर पन्ना ने मेला पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दसवें दिन मुख्यमंत्री के आगमन की संभावना को देखते हुए मेला प्रांगण में हेलीपैड बनाने सहित सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं सहित विकासखंड स्तर के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया। बनौली पंचायत की गौशाला में कलेक्टर पन्ना ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्थाई हेलीपैड बनाने निर्देशित किया। पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने मंदिर से लगे हुए प्रांगण में सोने-चांदी की दुकानों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीव्ही कैमरे सहित पूरे मेला की निगरानी ड्रोन कैमरे से कराने अनुरोध किया। मेला आए दुकानदारों को पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराने कलेक्टर पन्ना ने पवई, शाहनगर जनपद सीईओ सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा ने पवई विधायक प्रहलाद लोधी के साथ कंकाली मैया के दर्शन भी किए। वापिस लौटते समय कलेक्टर द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज से प्रारंभ किए गए 12 से 15 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की स्थिति का जायजा लेकर वहां मौजूद बच्चियों की हौंसला अफजाई की गई। बैठक में प्रमुख रूप से परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार, अनुविभागीय अधिकारी पवई कृष्ण कुमार गौतम, तहसीलदार सिमरिया संध्या अग्रवाल सहित विकासखंड स्तर में लगभग सभी विभागों के अधिकारियों सहित ग्राम पंचायत बनौली के सचिव सुंदर लाल साहू, सहायक सचिव बसंत कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।
Created On :   24 March 2022 12:29 PM IST