मुंबई एयरपोर्ट पर चप्पल में छिपाकर भेजी गई थी कोकीन - नाइजीरियन समेत दो आरोपी गिरफ्तार
By - Bhaskar Hindi |30 April 2023 4:41 PM IST
कस्टम विभाग की कार्रवाई मुंबई एयरपोर्ट पर चप्पल में छिपाकर भेजी गई थी कोकीन - नाइजीरियन समेत दो आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुबई, आशीष सिंह। मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एंड इंटेलिजेंस ब्रांच ने कोकीन सप्लाई मामले में दो आरोपियोंं को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों में एक नाइजीरियन है। कस्टम विभाग के मुताबिक 99 ग्राम की कोकीन की कीमत 99 लाख रुपए है। स्मगलिंग का ये मामला तब सामने आया, जब 17 अप्रैल को एयर कार्गो में विदेश से लेडीज चप्पल का जोड़ा पैकेट में पहुंचा था और उसकी स्कैनिंग के दौरान पैकेट में संदेहास्पद चीजों की मौजूदगी के सुराग लगे। कस्टम विभाग की स्पेशल टीम ने इसे जब खोला और अंदर मौजूद चप्पल की हील काटी, तो उसमें 99 ग्राम कोकीन की मिली। इस मामले की जांच में पता चला कि ये कन्साइनमेंट अफ्रीकन कंट्री लिबेरीया से भेजा गया है.
[gallery]
Created On :   30 April 2023 4:15 PM IST
Next Story