केबीसी के नाम पर पच्चीस लाख लॉटरी का मैसज भेजकर ठगी

Cheating by sending twenty five lakh lottery messages in the name of KBC
केबीसी के नाम पर पच्चीस लाख लॉटरी का मैसज भेजकर ठगी
मोहन्द्रा केबीसी के नाम पर पच्चीस लाख लॉटरी का मैसज भेजकर ठगी

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा । केबीसी के नाम पर लॉटरी का संदेश भेजकर सीधे-साधे लोगों के साथ लाखों रूपये की ठगी के मामले देश में लगातार सामने आ रहे है। केबीसी अपने कार्यक्रम के जरिये लगातार लोगों को इस बात के लिये जागरूक करा है कि किसी भी तरह की इनामी लॉटरी प्रतियोगितायें वह आयोजित नहीं करता मगर इसके बावजूद जिन लोगों तक यह संदेश नही पहँुचता वे अभी भी धोखधड़ी का शिकार हो रहे है। केबीसी की लॉटरी में लकी नम्बर आने पर २५ लाख रूपये का इनाम का संदेश भेजकर एक गरीब व मजदूर के साथ १ लाख ५५ हजार २०० रूपये की धोखाधड़़ी का मामला सामने आया। ठगी का शिकार हुये मजदूर दिनेश पिता विश्राम पटेल उम्र २३ वर्ष निवासी रमपुरा ने चौकी मोहन्द्रा में लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि उसके वाट्सएप नम्बर पर १० मार्च को एक संदेश आया जिसमें उसके वाट्सएप नम्बर पर लॉटरी की राशि २५ लाख एवं वाट्सएप नम्बर की जानकारी दी गई। केबीसी की इनामी रकम प्राप्त करने के संबंध में अवगत कराया गया। जिसके बाद फोन कालर द्वारा ठगी का पैतरा इस्तेमाल करते हुये २५ लाख की लॉटरी की रकम के बदले प्रोसेसिंग फीस, सिक्योरटी क्लीयरेंस, टैक्स तथा अन्य नामों से अलग-अलग बैंको के खातों नम्बर देकर कुल १ लाख ५५ हजार २०० रूपये की रकम जमा करवाली गई और इसके बाद भी और रकम की मांग करने लगा। मजदूर ने जब अपनी पूरी जमा पूंजी लॉटरी के लालच में जालसाज के मकडज़ाल में फसकर रकम गवां देने की बात समझ आई तो रोता-बिलखता मजदूर पुलिस की मदद के लिये चौकी पहँुचा। अब देखना होगा कि पुलिस गरीब मजदूर को कितनी राहत दे पाती है। 

Created On :   12 March 2022 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story