सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में आयोजित हुआ विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर

Block level health camp organized at Community Health Center Devendranagar
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में आयोजित हुआ विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर
देवेन्द्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में आयोजित हुआ विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर

डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शासन के निर्देश पर विकासखण्ड स्तर पर जिले में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। जिसके तारतम्य में पन्ना विकासखण्ड का शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में आयोजित किया गया। विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर अतिथिगणों जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, पूर्व विधायकद्वय राजेश वर्मा, महेन्द्र बागरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष माधवेन्द्र सिंह परमार, सीएमएचओ डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय, एसडीएम पन्ना सत्यनारायण दर्रो द्वारा किया गया। बीएमओ डॉ. अभिषेक जैन ने अतिथियों का स्वागत पुष्प माला पहनाकर एवं फलदार पौधे भेंटकर किया गया।

शिविर में उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हेल्थ कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड के संबध में विस्तृत जानकारी देेते हुए उक्त दोनों कार्डों को बनवाने का उपस्थित लोगों से आग्रह किया गया। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार के टीबी उनमूलन कार्यक्रम की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा सरकार की कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं के संबध में जानकारी दी गई। स्वास्थ मेला में स्वास्थ विभाग के सभी कर्मचारियों द्वारा अपनी सहमभागिता निभाते हुये सभी हितग्राहीयों रजिस्टेशन एवं जॉचे सभी नि:शुल्क की गई एवं अतिथियों द्वारा स्वास्थ शिविर में लगे स्टालों का निरीक्षण किया गया।

जहॉ उनकी इस कार्य के लिये प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में देवेन्द्रनगर सामुदयिक स्वास्थ केन्द्र को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिये देवेन्द्रनगर के गौरव डॉ. अभिषेक जैन को पौधे एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम में मुख्य रुप से हरदेव सिंह वरिष्ट भाजपा नेता, ललित गुप्ता मंडल अध्यक्ष, तहसीलदार राजेन्द्र मिश्रा, थाना प्रभारी जयहिन्द्र शर्मा, सीएमओ दिनेश जडिया, पूर्व प्राचार्य रामलखन शुक्ला, सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर आर.के. बागरी, श्रीमति शादाब खान, आरआई रामनरेश गौतम, सदर पटवारी पवन गर्ग, उमेश पाठक, धीरेन्द्र सिंह बागरी, एम.एल. विश्वकर्मा, कल्याण सिंह, बृजेन्द्र खम्परिया, रामनाराण दाहियॉ, सुनील जैन, प्रशांत जैन, शैलेष अग्रवाल, रविकांत चौबे, सुरेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रर्दान डॉ. अभिषेक जैन बीएमओ देवेन्द्रनगर एवं कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया।

 

Created On :   23 April 2022 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story