सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को टटोल रही भाजपा, अर्थव्यवस्था पर मांगी जा रही राय

BJP is searching for youth through social media, sought opinion on economy
सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को टटोल रही भाजपा, अर्थव्यवस्था पर मांगी जा रही राय
सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को टटोल रही भाजपा, अर्थव्यवस्था पर मांगी जा रही राय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की परिकल्पना के बहाने भाजपा विधानसभा चुनाव में युवा वोटरों का मन टटोल रही है। भाजपा सोशल मीडिया के जरिए युवा वोटरों तक पहुंचकर उनकी राय जान रही है। शुक्रवार को भाजपा के नए मतदाता अभियान समिति के सदस्य विक्रांत पाटील ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को अगले पांच साल में पांच ट्रिलियन ड्रालर की बनाने की घोषणा की है। इसके तहत मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन ड्रालर की करने का लक्ष्य रखा है। जिससे देश की 5 ट्रिलियन ड्रालर अर्थव्यवस्था में महाराष्ट्र की ओर से 1 ट्रिलियन ड्रालर का योगदान दिया जा सके। इसलिए विधानसभा चुनाव में भाजपा सोशल मीडिया के माध्यम से युवा वोटरों तक पहुंच रही है। पाटील ने कहा कि हम युवा वोटरों से 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दृष्टि से उनकी सहभागिता और सुझाव मांग रहे हैं। युवा नए उद्यमी बनकर इसमें अपना योगदान दे सकते हैं। इसके अलावा 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए युवा वोटरों से सुझाव मंगाए जा रहे हैं। पाटील ने कहा कि युवा वोटरों की ओर से मिले सुझावों का संकलन करके मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा। इसमें से मुख्यमंत्री अच्छे सुझावों को नीतिगत फैसलें में शामिल करेंगे। 

कॉफी विथ यूथ

पाटील ने बताया कि भाजपा युवा वोटरों को जोड़ने के लिए कॉफी विथ यूथ कार्यक्रम का राज्य में 51 जगहों पर आयोजन कर रही है। कॉफी विथ यूथ के माध्यम से युवा वोटरों से भाजपा के युवा विधायक और सांसद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हैं। पाटील ने बताया कि चंद्रपुर, ठाणे, पुणे जैसे शहरों में इस तरह का आयोजन हो चुका है।

Created On :   4 Oct 2019 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story