सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकराकर बाइक सवार घायल

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र स्थित ढोल नाका के पास सड़क किनारे लापरवाही पूर्वक खड़े किए गए हाइवा के पीछे एक बाइक टकरा गई। इस हादसे में बाइक चला रहा नगर पालिका भेड़ाघाट का कम्प्यूटर-ऑपरेटर घायल हो गया। घायल की रिपोर्ट पर हाइवा-चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर हाइवा जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार ग्राम गाड़ाघाट निवासी कमलेश गोंड उम्र 44 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा शुभम नगर पालिका भेड़ाघाट में कार्यरत है। शनिवार की रात 8 बजे के करीब वह अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 जेड 5845 से भेड़ाघाट से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह टोल नाका ढाबा के पास पहुँचा, सड़क किनारे एक बिना नंबर का पीले रंग का हाइवा खराब हालत में चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक खड़ा किया गया था। हाइवा में इंडिकेटर नहीं जलने व अंधेरा होने के कारण बाइक सवार को हाइवा नजर नहीं आया और पीछे से उसकी बाइक हाइवा से टकरा गई। हादसे में शुभम को चेहरे, मुँह में चोट लगी और दांत भी टूट गया। रिपोर्ट पर धारा 279, 337, 338 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।
Created On :   15 Jan 2023 11:29 PM IST