अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Bike rider dies due to unknown vehicle collision
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
कटंगी बाइपास पर हुआ हादसा, जाँच में जुटी पुलिस अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित कटंगी बाईपास के समीप मंगलवार की दोपहर अज्ञात वाहन के चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज मामले की जाँच शुरू की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माढ़ोताल शंकर नगर निवासी प्रमोद महदेले उम्र 43 वर्ष पेंट-पुट्टी करने का काम करता था। रोजाना की तरह आज सुबह वह काम पर जाने के लिए घर से निकला। दोपहर साढ़े 3 बजे के करीब वह बाइक लेकर कहीं जा रहा था। उसे कटंगी और खजरी खिरिया बाईपास के बीच किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रमोद के सिर व हाथ-पैर में चोटें लगी थीं। राहगीरों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना देकर बुलाया लेकिन एम्बुलेंस पहुँचने के पहले ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की पतासाजी के प्रयास शुरू किए।

Created On :   3 Jan 2023 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story