दो भाइयों की हत्या का प्रयास, जरीपटका क्षेत्र में खुलेआम गुंडागर्दी

Attempt to kill two brothers, open hooliganism in Jaripatka area
दो भाइयों की हत्या का प्रयास, जरीपटका क्षेत्र में खुलेआम गुंडागर्दी
नागपुर दो भाइयों की हत्या का प्रयास, जरीपटका क्षेत्र में खुलेआम गुंडागर्दी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जरीपटका में सिगरेट के पैसे मांगने पर दो भाइयों पर  हमला कर उनकी हत्या करने का प्रयास किया गया। आरोपी ने एक भाई के सिर पर बीयर की बोतल से हमला किया, लेकिन निशान चूक गया और आंख के पास लगने से वह जख्मी हो गया।  घायल प्रियश्री प्रदीप गायकवाड़ और मित्रश्री गायकवाड़ है। इसमें से एक भाई का सोनू नामक पानठेला है। दूसरे भाई की पान मटेरियल की दुकान है। जरीपटका पुलिस ने घायल प्रियश्री की शिकायत पर आरोपी तन्मय उर्फ पोपो राजू जाधव (25) और उसके साथी शंभू उर्फ ऋषिकेश रमेश गोवर्धन  (30), माया नगर, जरीपटका निवासी के खिलाफ धारा 307, 384, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।  दोनों आरोपी फरार हैं। क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि, इस प्रकार खुलेआम गुंडागर्दी करने वाले लोगों पर पुलिस कब नकेल कसेगी। 
दोनों दुकान तोड़ने की धमकी देकर गया था : इंदोरा चौक मॉडल टाउन जरीपटका निवासी प्रियश्री गायकवाड़ (32) ने बताया कि, उनकी  इंदाेरा चाैक में देसी शराब दुकान के पास सोनू पान शॉप है। पास में मित्रश्री की पान मटेरियल की दुकान है।  गत 18 फरवरी को शाम 5.30 बजे प्रियश्री जब दुकान पर था, तब आरोपी तन्मय जाधव और शंभू गोवर्धन उसकी दुकान पर पहुंचे और बिना कुछ बोले दुकान का सामान को फेंकने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने प्रियश्री के साथ मारपीट की। यह देख मित्रश्री बीच-बचाव करने दौड़ा, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। इस दौरान तन्मय ने बीयर की बोतल प्रियश्री के सिर पर मारी, लेेकिन बोतल उसकी आंख के पास लगने से वह जख्मी हो गया।  मित्रश्री ने शोर मचाया, तो लोग जमा हो गए, लेकिन तब तक  आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया। 

सिगरेट के पैसे मांगने पर दी थी धमकी 

आरोपी फरार होने के बाद मित्रश्री ने प्रियश्री को बताया कि, जब वह घर गया था, तब एक व्यक्ति दुकान आया और उसने सिगरेट का पैकेट मांगा था। पैकेट लेने के बाद जब उससे पैसे मांगे तो उसने धमकी देते हुए कहा था कि ‘तू मेरे काे पहचानता
नहीं, तू शंभू काे पैसे मांग रहा है, रुक थोड़ी देर में आके तेरी दाेनों दुकानें फोड़ता हंू’। जख्मी दोनों भाइयों का उपचार किया गया। प्रियश्री गायकवाड़ की शिकायत पर जरीपटका थाने की महिला सहायक पुलिस निरीक्षक काले ने उक्त दोनों आरोपियों पर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   20 Feb 2023 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story