कायाकल्प पुरस्कार के लिए जिला अस्पताल का असेसमेंट

टीम ने देखे आईपीडी समेत अन्य विभाग कायाकल्प पुरस्कार के लिए जिला अस्पताल का असेसमेंट

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिला अस्पताल विक्टोरिया ने बुधवार को कायाकल्प पुरस्कार के लिए अपनी दावेदारी निरीक्षकों के सामने रखी। राज्य स्तरीय टीम ने जिला अस्पताल पहुँचकर कई विभागों का निरीक्षण किया। यही नहीं कायाकल्प के अलावा जिला अस्पताल का एनक्यूएएस पियर असेसमेंट भी हुआ। एक साथ दो निरीक्षणों के चलते जिला अस्पताल में पूरा अमला मुस्तैदी के साथ डटा रहा। एक दिन पहले ही सारी व्यवस्थाएँ चाक चौबंद कर ली गईं। तीन सदस्यीय टीम सुबह-सुबह जिला अस्पताल पहुँची, जहाँ अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई। इसके बाद एक-एक कर विभागों का निरीक्षण शुरू हुआ। टीम में एनएचएम भोपाल से डॉ. विवेक मिश्रा, लांजी से डॉ. प्रदीप कुमार गेदाम और नरसिंहपुर से डॉ. धीरज यादव शामिल रहे। बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु अलग-अलग कैटेगरी में स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प पुरस्कार दिए जाते हैं। जिला अस्पताल विक्टोरिया को पूर्व में प्रदेश के बेस्ट जिला अस्पताल का अवॉर्ड
मिल चुका है, इसके साथ ही गत वर्ष बेस्ट ईको फ्रैंडली जिला अस्पताल का पुरस्कार मिला था। ज्यादा अंक आने पर अस्पतालों के ग्रांट में न केवल इजाफा किया जाता है, बल्कि बेहतर संचालन के लिए सर्टिफिकेशन भी जारी होता है।
देखीं वार्ड की व्यवस्थाएँ, ओटी और लैब भी देखे
जाँच टीम ने निरीक्षण के दौरान आईपीडी को देखा, जिसमें सभी वार्डों का निरीक्षण किया। इसके अलावा ओपीडी, पैथोलॉजी लैब, रेडियोलॉजी और ऑपरेशन थियेटर का भी जायजा लिया। मानकों के मुताबिक व्यवस्थाएँ हैं या नहीं, इसका मुआयना किया। इसके मुताबिक अंक तय किए। निरीक्षण शाम 5 बजे तक चला। आज जिला अस्पताल के ऑर्थोपेडिक विभाग, पीडियाट्रिक्स विभाग, स्टोर, किचन समेत शेष हिस्सों का असेसमेंट होगा। असेसमेंट के दौरान सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी, आरएमओ डॉ. रत्नेश नामदेव, डॉ. संजय जैन, डॉ. केके वर्मा, डॉ. अमिता जैन समेत अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

Created On :   4 Jan 2023 10:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story