दोस्त से परिवार को घुमाने के लिए माँगी कार और गिरवी रख दी

Asked friend for a car and mortgaged it to take the family around
दोस्त से परिवार को घुमाने के लिए माँगी कार और गिरवी रख दी
गोराबाजार थाने मे अमानत में खयानत का मामला दर्ज दोस्त से परिवार को घुमाने के लिए माँगी कार और गिरवी रख दी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बिलहरी में रहने वाले सुमित यादव से उसके दोस्त ने परिवार को घुमाने के लिए कार माँगी और फिर उस कार को 5 लाख में गिरवी रख दिया। कार वापस नहीं मिलने पर पीडि़त ने गोराबाजार थाने में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी अभिषेक श्रीपाल के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जाँच में लिया है।
पुलिस के अनुसार बिलहरी स्थित जनता स्कूल के पास रहने वाले सुमित यादव ने थाने में शिकायत देकर बताया कि बरेला निवासी अभिषेक श्रीपाल उसका दोस्त है, जो कि 1 जनवरी को उसके घर आया और परिवार वालों को घुमाने के लिए कार माँगी। उससे अच्छी दोस्ती होने के कारण पीडि़त ने अपनी कार क्रमांक एमपी 20 सीएम 0742 उसे दी। कार ले जाते समय अभिषेक ने उससे कहा कि शाम तक वह कार वापस लौटा देगा। दो दिन बीत जाने के बाद भी कार वापस नहीं लौटाने पर उसने अभिषेक को फोन करके कार लौटाने के लिए कहा तो वह टाल मटौल करने लगा। इस बीच उसे पता चला कि अभिषेक ने कार किसी के पास 5 लाख रुपए में गिरवी रख दी है। शिकायत पर अभिषेक श्रीपाल के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत प्रकरण दर्ज कर जाँच की जा रही है।

Created On :   3 Jan 2023 10:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story