स्वदेश दर्शन योजना में शामिल हों महाराष्ट्र के अष्टविनायक मंदिर : कोटक

Ashtavinayak temple should be Join in Swadesh Darshan scheme : Kotak
स्वदेश दर्शन योजना में शामिल हों महाराष्ट्र के अष्टविनायक मंदिर : कोटक
स्वदेश दर्शन योजना में शामिल हों महाराष्ट्र के अष्टविनायक मंदिर : कोटक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा सांसद मनोज कोटक ने केन्द्र सरकार से महाराष्ट्र के अष्टविनायक मंदिरों को स्वदेश दर्शन योजना के तहत स्प्रिचुअल सर्किट में शामिल करने की मांग की है। उन्होने कहा है कि अष्टविनायक मंदिरों को स्वदेश दर्शन योजना में शामिल करने से प्रदेश के इन तीर्थस्थलों में सुविधाएं बढ़ेंगी जो भक्तों के लिए एक उपहार होगा। मनोज कोटक ने यह मसला लोकसभा में नियम 377 के तहत उठाया। उन्होने कहा कि अष्टविनायक यात्रा में महाराष्ट्र के सबसे प्रसिद्ध आठ गणपति मंदिर शामिल हैं।

ये अलग-अलग स्थानों पर मोरगांव, राजणगांव, तीरू, लेणयाद्रि, ओझर, शिद्धअष्टक, पाली और महोड़ में स्थित हैं। ये सभी तीर्थ स्थल पुणे, अहमदनगर और रायगढ़ जिलों में स्थित हैं। सांसद ने कहा कि इन अष्टविनायक मंदिरों के स्वदेश दर्शन योजना में शामिल होने से यहां आधारभूत सुविधाएं बढ़ेंगी और देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं को यहां पहुंचने में आसानी होगी। उन्होने केन्द्र सरकार से आग्रह किया कि इस मांग को वह बिना बिलंब किए जल्द पूरा करे।

 

Created On :   5 March 2020 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story