छग से परीक्षा देने आये युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, मौत
निज संवाददाता, जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र में रविवार की रात बेलगाम भागते अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में घायल को इलाज के लिए मेडिकल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मेडिकल कॉलेज से सोमवार की सुबह साढ़े 10 बजे थाने में सूचना दी गई कि ओएफके स्कूल के सामने खमरिया मुख्य मार्ग पर बीती रात साढ़े 7 बजे के करीब सड़क हादसे में घायल आकाश मिंज निवासी छत्तीसगढ़ महुआ टोली राईपाठ कोतवाली (23) को 108 एम्बुलेंस से लाकर भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी देर रात मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक ओएफके में कार्यरत अपने भाई के यहाँ आया था। यहाँ वह डीआरडीओ एग्जाम की तैयारी कर रहा था। सोमवार को वह एग्जाम सेंटर पता करने के लिए ओएफके आया था वहाँ से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया, वहीं हादसे की खबर सुनकर परिजन सदमे में हैं।
Created On :   9 Jan 2023 10:21 PM IST