मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पुं.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एमपी प्रजापति के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एवं थाना घमापुर की टीम द्वारा 2 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ 1 आरोपी को रंगे हाथ हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी घमापुर श्री चंद्रकांत झा ने बताया कि दिनॉक 9-2-2022 को टेस्टिंग रोड घमापुर में वाहन चैकिंग दौरान अधारताल से टेस्टिंग रोड पर पर होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एन 1808 के चालक के रोका गया जो तत्काल हेलमेट का चालान कटवाने का निवेदन करने लगा, आम तौर पर यातायात नियमों का उल्ंलघन करने वाले चालक फाईन भरने में हुज्जत करते हैं किन्तु उक्त व्यक्ति शीघ्र पैसे लिकालकर देने लगा,
जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम आशीष मिश्रा पिता संतोष मिश्रा उम्र 29 वर्ष निवासी शुक्ला होटल के पीछे घमापुर बताया उक्त व्यक्ति के हेलमेट नही पहनने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 129/177 का चालान किया गया। आशीष मिश्रा, वाहन चैंकंग अधिकारी से जल्दी करने के लिये कहने लगा, जिस पर संदेह होने से आशीष मिश्रा के पीठ में रखे काले रंग के बैग की तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा की तौल करने पर 2 किलो 600 ग्राम गांजा कीमती लगभग 50 हजार रुपए का होना पाया गया जिसे मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एन 1808 सहित जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को रंगे हाथ गांजे के साथ पकड़ने में उप निरीक्षक हेमामल थापा, सहायक उप निरीक्षक राजेश बकोड़े, प्रधान आरक्षक रामनिरंजन, संजीव सिंह, राकेश पाण्डे, राकेश रावत, भूपेन्द्र रावत क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक नीरज तिवारी , सादिक अली, बालगोविंद, प्रभात परिहार आरक्षक जयप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   10 Feb 2023 3:37 PM IST