70 लाख की सीसी सात साल के भीतर दलदल में बदली

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मोहन्द्रा 70 लाख की सीसी सात साल के भीतर दलदल में बदली

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा । मोहन्द्रा के लोगों के खासे संघर्ष के बाद 7 साल पहले करीब 70 लाख रुपए की लागत से निर्मित बस स्टैंड से पानी की टंकी तक की सडक निर्माण कार्य के तुरंत बाद ही उखाडऩा शुरू हो गई थी। लोक निर्माण विभाग की सांठगांठ से ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार के मटेरियल से  बनाई गई करीब ०1 किलोमीटर लंबी यह सीसी सडक़ अब पूरी तरह उखड़ गई है। मामूली सी बारिश के बाद इस सडक़ में चलना मुश्किल हो जाता है। बरसात के मौसम में यहां से गुजरने पर यह पता ही नहीं चलता कि नीचे पक्की सडक़ है। मरम्मत के नाम पर विभाग लीपापोती कर बजट को भी कुछ समय पहले ठिकाने लगा दिया। यहां से गुजरने वाला कोई राहगीर यह पता ही नहीं कर सकता कि नीचे पक्की सडक़ है। संभवत प्रदेश की यह पहली पक्की सडक़ होगी जहां कीचड़ से बचने के लिए गड्ढों में लोक निर्माण विभाग और स्थानीय पंचायत के द्वारा मिट्टी डलवाई जाती है। बस स्टैंड से लेकर ग्रामीण बैंक तक हालत और भी खराब है। यही गांव का मुख्य बाजार और सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला इलाका भी है। सडक़ में व्याप्त गंदगी के कारण स्थानीय वांशिदों के स्वास्थ्य सहित व्यवसाय में भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जब इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री से बात करने का प्रयास किया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। 

Created On :   1 Aug 2022 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story