वर्धा मार्ग का 6 वां स्टेशन शुरू , जयप्रकाश नगर का मेट्रो स्टेशन यात्रियों के लिए खुला

6th station of Wardha Marg starts, Metro station of Jayaprakash Nagar opens for passengers
वर्धा मार्ग का 6 वां स्टेशन शुरू , जयप्रकाश नगर का मेट्रो स्टेशन यात्रियों के लिए खुला
वर्धा मार्ग का 6 वां स्टेशन शुरू , जयप्रकाश नगर का मेट्रो स्टेशन यात्रियों के लिए खुला

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  महामेट्रो के वर्धा मार्ग स्थित रिच-1 जयप्रकाश नगर मेट्रो स्टेशन यात्रियों के लिए खोल दिया गया। यहां से यात्री सेवा शरू हो गई है। सुबह 8 बजे सीताबर्डी इंटरचेंज से खापरी के लिए रवाना हुई मेट्रो ट्रेन में आदिवासी बहुल क्षेत्र गड़चिरोली से आए छोटे बच्चे सवार हुए। उन्हे जब पता चला कि ट्रेन पहली बार नए स्टेशन जयप्रकाश नगर में खड़ी होगी, तो बच्चे सफर के दौरान पास आ रहे स्टेशन को देखने के लिए खिड़की के पास उत्साहित होकर खड़े हो गए थे। जयप्रकाश नगर स्टेशन पर मेट्रो रुकते ही बच्चों ने ताली बजाकर हर्ष व्यक्त किया। बच्चे पहली बार मेट्रो ट्रेन में सवार हुए थे। उल्लेखनीय है की जयप्रकाश नगर स्टेशन का निर्माण भव्य इमारत में किया गया है। इस क्षेत्र के नागरिक पहली बार जयप्रकाश नगर स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू किए।

जयप्रकाश नगर मेट्रो स्टेशन के समीप अनेक रिहायशी बस्तियां, निजी होटल, व्यावसायिक संकुल आदि होने से यह क्षेत्र भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। यहां सभी वर्ग के यात्रियों के लिए सुविधा और सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। लिफ्ट, एस्केलेटर, दिव्यांगों के लिए प्लॅटफॉर्म एवं स्टेशन परिसर में विशेष सुविधा दी गई है। यह वर्धा मार्ग का छठवां स्टेशन है।

मेट्रो ट्रन की समय सारिणी
जयप्रकाश नगर स्टेशन से खापरी जाने के लिए सुबह 8.17, 8.47, 9.17, 9.47, 10.17, 10.47, 11.17, 11.47 दोपहर 12.17, 12.47, 13.17, 13.47, 14.17, 14.47, 15.17, 15.47 और शाम 16.17, 16.47, 17.17, 17.47, 18.17, 18.47, 19.17 बजे ट्रेन मिलेगी। इसी तरह जयप्रकाश नगर स्टेशन से सीताबर्डी जाने के लिए सुबह 8.23, 8.53, 9.23, 9.53, 10.23, 10.53, 11.23, 11.53 दोपहर 12.23, 12.53, 13.23, 13.53, 14.23, 14.53, 15.23, 15.53 शाम 16.23, 16.53, 17.23, 17.53, 18.23, 18.53, 19.23, 19.53 रात 20.23 बजे मेट्रो ट्रेन उपलब्ध रहेगी।  

अवैध पैराफीट वॉल और बालकनी तोड़ी
मनपा प्रवर्तन विभाग ने  बजाज नगर स्थित अवैध पैराफीट वॉल और बालकनी तोड़ दी। लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत बजाज नगर निवासी भरत लालवानी, ललित लालवानी को पिछले दिनों अवैध निर्माणकार्य के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के बावजूद उन्होंने अपना अवैध निर्माणकार्य नहीं तोड़ा। अंतत:  प्रवर्तन विभाग के तोड़ूदस्ते ने वहां पहुंचकर लालवानी का अवैध निर्माणकार्य तोड़ दिया। इस दौरान पैराफीट वॉल और बालकनी का अवैध निर्माण मंदिर गिराया गया। कार्रवाई के दौरान थोड़ा विरोध भी हुआ। लेकिन तोड़ूदस्ते ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। उक्त कार्रवाई प्रवर्तन विभाग के सहायक आयुक्त अशोक पाटील, निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में मालवे व अन्य कर्मचारियों ने की।
 

Created On :   21 Nov 2019 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story