जलाशयों में 67.08% पानी- गर्मी में प्यास बुझाने नागपुर विभाग के जलाशयों में पर्याप्त पानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राज्य सरकार ने हाल में प्रदेश में इस साल सूखा पड़ने के आसार जताए हैं। इसके लिए अमेरिका की मौसम एजेंसी नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) की मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया कि गर्मियों के अंत में अल नीनो की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना का संकेत देती है। ऐसे में इस साल सूखे की स्थिति की संभावना है। इस कारण राज्य में इस स्थिति से निपटने कृषि, जलसंधारण सहित विविध क्षेत्रों में उपाय योजना पर जोर दिया जा रहा है। इसे लेकर संबंधित विभागों को भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे में सबसे बड़ी चिंता जलभंडारणों को लेकर है। अगर जलाशयों की स्थिति बिगड़ती है, तो पीने के पानी के लिए त्राही-त्राही मच सकती है।
जलापूर्ति करने वाले प्रकल्पों की स्थिति
इसी तरह नागपुर जिले के अन्य हिस्सों में जलापूर्ति करने वाले खिंडसी, वडगांव, नांद और कामठी खैरी प्रकल्प में भी क्रमश: 86.06%, 61.75%, 100% और 74.22% पानी है। भंडारा के गोसीखुर्द में 47.43%, बावनथड़ी में 100%, चंद्रपुर के असोलामेंढा में 100%, गडचिरोली के दिना में 44.76%, गोंदिया के सिरपुर में 70.77%, इटियाडोह में 69.21%, पुजारीटोला में 63.47%, कालीसरार में 89.84% पानी भरा है।
मध्यम व लघु प्रकल्प में भी पर्याप्त पानी सिंचाई के लिए उपयोग में आने वाले मध्यम और लघु सिंचाई प्रकल्पों में भी पर्याप्त पानी होने की जानकारी सामने आई है। नागपुर विभाग अंतर्गत 42 मध्यम लघु सिंचाई प्रकल्प हैं। इससे सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाता है तो कहीं छोटी-मोटी नगरपंचायतों को पानी उपलब्ध कराया जाता है। इन 42 प्रकल्पों में 66.58% जलभंडारण है। पिछले साल इसी समय इन प्रकल्पों में 51.59% पानी है। 326 लघु सिंचाई प्रकल्प है। इनमें 67.06% पानी है।
Created On :   27 Feb 2023 6:11 PM IST