- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- शेयर में दोगुने लाभ का झांसा देकर...
शेयर में दोगुने लाभ का झांसा देकर उड़ाए 21.24 लाख रुपए
डिजिटल डेस्क, यवतमाल. शेयर मार्केट में दोगुना लाभ दिलाने के नाम पर नासिक के तीन लोगों ने यवतमाल के 9 लाेगों को लाखों का चूना लगा दिया। यह घटना शहर के एक होटल में 2 दिसंबर की दोपहर की बताई जा रही है। इसमें 9 लोगों को कुल 21 लाख 24 हजार रुपए की धोखाधड़ी किए जाने की बात सामने आई। घटना की शिकायत तहसील के ग्राम बेचखेडा निवासी विट्ठल राऊत (35) ने 25 दिसंबर को अवधूतवाड़ी थाने में दी। पुलिस ने रविवार की शाम नासिक के ओम नगर, जेल मार्ग निवासी आरोपी सचिन वरखडे (45) समेत अन्य 2 लोगों के खिलाफ भादंवि की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने शिकायतकर्ता को शेयर मार्केट में दोगुना लाभ दिलाने का झांसा दिया। आरोपियों के झांसे में आकर शिकायतकर्ता और उनके 8 दोस्तों ने अलग-अलग तरीके से, ऑनलाइन साथ ही कुछ राशि आरटीजीएस से कुल 21 लाख 24 हजार रुपए की राशि आरोपियों को दी। उक्त राशि मिलने के बाद आरोपी टालमटोल करने लगे। इससे शिकायतकर्ता और उनके 8 दोस्तों को धोखाधड़ी किए जाने का एहसास हुआ। उन्होंने अवधुतवाड़ी थाने पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम सुनाते हुए शिकायत दी। अवधूतवाड़ी पुलिस ने आरोपी सचिन वरखडे (45) और उसके 2 साथी के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
Created On :   27 Dec 2022 7:59 PM IST