ट्रक के केबिन में छिपा रखा था 18 किलो गांजा , पुलिस को देख चालक फरार

18 kg ganja hid in the cabin of the truck, driver absconding after seeing police
ट्रक के केबिन में छिपा रखा था 18 किलो गांजा , पुलिस को देख चालक फरार
ट्रक के केबिन में छिपा रखा था 18 किलो गांजा , पुलिस को देख चालक फरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रक के केबिन में 18 किलो गांजा छिपाकर लाने वाला ट्रक चालक पुलिस दस्ते को देखते ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पारडी नाका नंबर 5 राजू गैराज के पास भंडारा रोड पर खड़े ट्रक के केबिन की तलाशी लेने पर पुलिस को एक बोरी में 18 किलो 124 ग्राम गांजा मिला। इसकी कीमत करीब 1 लाख 81 हजार 240 रुपए बताई गई है। पुलिस ने गांजा व ट्रक सहित करीब 18 लाख 31 हजार रुपए का माल जब्त किया है।

प्लाॅस्टिक की बोरी में था माल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल के विशेष दस्ते को गत 11 मार्च को  गुप्त सूचना मिली कि पारडी में चुंगी नाका नं. 5, राजू गैराज के पास भंडारा रोड पर ट्रक (क्रमांक एम एच- 40- ए.के.- 1188) खड़ा है। इसके अंदर गांजा है। पुलिस दस्ते ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक के केबिन की तलाशी ली। केबिन में ट्रक चालक की सीट के पीछे एक प्लाॅस्टिक की बोरी नजर आई। इस बाेरी से गांजा  जब्त किया गया। पुलिस को ट्रक की छानबीन करते देखकर ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। फरार ट्रक चालक के खिलाफ पारडी पुलिस ने धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया है। 

इन्होंने की कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 5 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील चव्हाण, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत अन्नछत्रे, उपनिरीक्षक शरद डी. शिंपणे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुरंेद्र तिवारी, हवलदार अनिल तुमसरे, राजेंद्र वासाडे, नायब सिपाही प्रशांत काकडे, सिपाही शरद राघोर्ते, राजेश निमजे व अन्य ने कार्रवाई में सहयोग किया।

Created On :   13 March 2020 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story