Nagpur News: घाटी में नागपुर के 220 पर्यटक, श्रीनगर में रुके हैं, सभी सुरक्षित

घाटी में नागपुर के 220 पर्यटक, श्रीनगर में रुके हैं, सभी सुरक्षित
  • सकुशल वापस लाने का सरकार प्रबंध कर रही
  • आतंकी हमले से पर्यटक दहल गए

Nagpur News पहलगाम में आतंकी हमले से कश्मीर पर्यटन पर जाने वालों के परिजन तथा रिश्तेदार चिंता में हैं। जिला प्रशासन ने उन्हें साहस बंधाते हुए कहा है कि कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सभी सुरक्षित हैं और अधिकांश श्रीनगर में ठहरे हैं। सभी के साथ संपर्क होने का दावा किया है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 220 पर्यटक कश्मीर में हैं। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि उन्हें सकुशल वापस लाने का सरकार प्रबंध कर रही है।

वापसी का सिलसिला शुरू : आतंकी हमले से पर्यटक दहल गए हैं। पर्यटन का प्लान बदलकर अपने गृहक्षेत्र वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। वापसी के लिए जो साधन मिल रहे हैं, उससे लौट रहे हैं।

सरकार सकुशल वापस लाने का प्रबंध कर रही है : भगवान नगर नागपुर सकुशल वापस लाने का सरकार प्रबंध कर रहीनिवासी स्वाती कोलकार के साथ अन्य 6 पर्यटकों ने 23 अप्रैल की रात विमान से िदल्ली पहुंचने का प्लान बनाई है।

वेंकटेश नगर नागपुर निवासी डॉ. राजेंद्र कावले परिवार तथा अन्य साथियों के साथ वापस की यात्रा पर निकल चुके हैं, आपदा प्रबंधन विभाग से जानकारी मिली है।

पारशिवनी तहसील के टेकाड़ी ग्राम निवासी पंकज भोवते श्रीनगर से बुधवार की शाम संदलदान ट्रेन पहुंचे। जम्मू पहुंचने पर चार पहिया वाहन किराए पर लेकर नागपुर रवाना होनेवाले हैं। उन्हें कश्मीर के पहलगाम जाना था, लेकिन आतंकी हमले के चलते आगे जाने का प्लान बदलकर वापसी के सफर पर निकले हैं। उनके साथ कुल 26 लोग पर्यटन पर गए हैं।

कोराडी निवासी पृथ्वीराज वाघमारे परिवार के साथ श्रीनगर में ठहरे हैं। 24 अप्रैल को विमान से वापस लौटनेवाले हैं।

दुर्गा नगर मानेवाड़ा बेसा रोड निवासी स्वप्निल वाट अपने साथियों के साथ श्रीनगर में ठहरे हैं। 28 अप्रैल को कुछ लोग ट्रेन और कुछ विमान से वापसी के सफर पर निकलने वाले हैं।

समता नगर नागपुर निवासी मोहन जुमले परिवार के साथ श्रीनगर के सीआरपीएफ कैम्प बड़गांव में ठहरे हैं।

इंदोरा निवासी श्रीराम फुलझेले श्रीनगर में है और 27 अप्रैल को ट्रेन से वापसी के सफर पर निकलेंगे।

मानेवाड़ा भगवान नगर निवासी रोशन नासरे श्रीनगर में है और 25 अप्रैल को विमान से वापस लौटनेवाले हैं।

कोई जनहानि नहीं : जिला आपदा प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि पहलगाम आतंकी हमले में नागपुर के पर्यटकों की कोई भी जीवित हानि नहीं हुई है। आतंकियों के गोलीबारी की आवाज सुनकर घबराए नागपुर के एक परिवार ने पहाड़ से छलांग लगा दी। उसमें सिमरन रुपचंदानी नामक महिला पर्यटक को सामान्य चोट लगी है। उनके परिवार को तीनों सदस्य सकुशल हैं। अन्य सभी पर्यटक सुरक्षित हैं।

Created On :   24 April 2025 11:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story