New Delhi News: सिंधिया ने कहा - बीएसएनएल ने 18 वर्षों में पहली बार कमाया मुनाफा

- 18 वर्षों में पहली बार मुनाफा अर्जित
- बीएसएनएल ने 18 वर्षों में पहली बार कमाया मुनाफा
New Delhi News. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने पिछले 18 वर्षों में पहली बार मुनाफा अर्जित किया है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि बीएसएनएल ने अक्टूबर- दिसंबर 2024 की तिमाही में 262 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इससे पहले वर्ष 2007 में बीएसएनएल ने शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
केंद्रीय संचार मंत्री ने एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर देते हुए कहा कि देश में 5-जी का दायरा विश्व में सबसे तेजी के साथ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत ऐसा 5वां देश है जो अपनी संचार प्रणाली में स्वदेश निर्मित उपकरणों का प्रयोग कर रहा है। इससे पहले फिनलैंड, स्वीडन, दक्षिण कोरिया और चीन ही संचार प्रणाली के उपकरण बना रहे हैं।
सिंधिया ने एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि भारत में मोबाइल फोन सेवा और डाटा की कीमत सबसे कम है। उन्होंने कहा कि सैटेलाइट इंटरनेट स्पेक्ट्रम के आवंटन में भारतीय हितों की उसे सुरक्षा सर्वोच्च है।
Created On :   3 April 2025 7:30 PM IST