New Delhi News: रोजगार गारंटी योजना की लंबित धनराशि जल्द जारी करे केंद्र - गोगावले

रोजगार गारंटी योजना की लंबित धनराशि जल्द जारी करे केंद्र - गोगावले
  • शिवराज ने लंबित राशि इस माह उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन
  • रोजगार गारंटी योजना की लंबित धनराशि जल्द जारी करे केंद्र

New Delhi News. महाराष्ट्र के रोजगार गारंटी योजना मंत्री भरत गोगावले ने गुरुवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार की लंबित राशि को जल्द से जल्द जारी किया जाए। चौहान ने गोगावाल की मांग को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि कुशल क्षेत्र के लिए 2,600 करोड़ रुपए तथा अकुशल क्षेत्र (श्रम) के लिए 1,200 करोड़ रुपए की लंबित धनराशि इस माह 10 से 12 अप्रैल तक महाराष्ट्र सरकार को उपलब्ध करा दी जाएगी। गोगावले ने यहां कृषि भवन में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी दी और लंबित धनराशि जारी करने की मांग की। इस दौरान शिवसेना (शिंदे) सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, श्रीरंग बारणे और संदीपन भुमरे उपस्थित रहे।

चौहान से मुलाकात के बाद गोगावले ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने तथा ‘विकसित भारत’ की अवधारणा को गति देने के लिए रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत लंबित धनराशि को तत्काल प्राप्त करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने आश्वासन दिया है कि कुशल और अकुशल क्षेत्र (श्रम) के लिए लंबित धनराशि इस माह 10 से 12 अप्रैल तक राज्य सरकार को उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके साथ ही गोगावले ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार को सभी आवश्यक सहायता एवं सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया है।

Created On :   3 April 2025 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story